Wednesday, January 12, 2022

January National & International Important Days

January Important Days 

(National & International)  

जनवरी के महत्वपूर्ण राष्ट्रिय एवं अन्तराष्ट्रीय दिवस



साथियों नमस्कार...

आप सबको पता है कि जनवरी साल का पहला महीना होता है और जनवरी माह के पहले किरण से नए साल की शुरुआत होती है। चूँकि भारत में विभिन्न संस्कृति, धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं इसलिए यहाँ का हर दिन त्यौहारउत्सव व पर्व से जुड़ा हुआ होता है। इसी तरह पूरी दुनियाँ में भी विभिन्न प्रकार के पर्व, त्यौहार अथवा दिवस का आयोजन किन्हीं कारणों अथवा परम्परा अनुसार किया जाता है। अतएव आज आपके समक्ष हम January Important Days की जानकारी प्रदान करने का प्रयास कर रहें है गलतियों पर मार्गदर्शन ज़रूर करें। 

जनवरी का महीना 31 दिनों का होता है यह हिन्दी अथवा भारतीय महीना के आधार पर पौष और माघ महीनों के दिवसों से मिलकर बना होता है। ज्यादातर तारीख़ को कोई न कोई विशेष पर्व, त्यौहार अथवा अवसर को दर्शाता है इसलिए आज हम January National & International Important Days के सम्बन्ध में चर्चा कर रहें हैं, जैसे 

4 जनवरी - विश्व ब्रेल दिवस (World Braille's Day)  नेत्रहीन या दृष्टिहीन लोगों के मानवाधिकारों का पूर्ण बोध कराने में सहायक ब्रेल लिपि के महत्व को दर्शाने और संचार एवं सम्पर्क (communication) के माध्यम के तौर पर कार्य करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसी दिवस को चुनने का प्रमुख कारण है कि 4 जनवरी को ब्रेलि लिपि के जनक लुईस ब्रेल का जन्मदिन होता है। उनके इस अविस्मरणीय योगदान को सम्मान देने के लिए इस दिन को संयुक्त राष्ट्र सभा (United Nations General Assembly) ने नवंबर 2018 में विश्व ब्रेल दिवस घोषित किया। 

 राष्ट्रीय बालिका दिवस - भारत की प्रथम माहिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पहली बार 24 जनवरी को प्रधानमंत्री बनी थीं. इस दिन को नारी शक्ति का प्रतीक मानकर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.

 विश्व कुष्ठ रोग दिवस हर साल जनवरी के आखिरी रविवार को मनाया जाता है.

 

शहीद दिवस - 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 


जनवरी माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमांक

दिनांक

दिवस

1

1 जनवरी

नए साल का पहला दिन 

वैश्विक परिवार दिवस (Global Family Day)

2

4 जनवरी

विश्व ब्रेल दिवस (World Braille's Day)

3

6 जनवरी

विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World War Orphan Day)

4

9 जनवरी

प्रवासी भारतीय (NRI) दिवस

5

10 जनवरी

विश्व हिंदी दिवस

6

11 जनवरी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (National Road Safety Week)

लाल बहादुर शास्त्री कि पूण्यतिथि

7

12 जनवरी

राष्ट्रीय युवा दिवस

8

13 जनवरी

लोहड़ी

9

14 जनवरी

मकर संक्रांति 

पोंगल  

सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस (Armed Forces Veterans Day)

10

15 जनवरी

थल सेना दिवस (Army Day)

   11   

20 जनवरी

गुरू गोविन्द सिंह जयंती

12

21 जनवरी

मेघालय स्थापना दिवस

13

23 जनवरी

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती

14

24 जनवरी

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Education Day)

राष्ट्रीय बालिका दिवस

15

25 जनवरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

16

26 जनवरी

भारत का गणतंत्र दिवस

17

27 जनवरी

अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मृति दिवस

18

30 जनवरी

शहीद दिवस

19

अंतिम रविवार 

विश्व कुष्ठ रोग दिवस



धन्यवाद 


 

Sunday, January 9, 2022

 

CENTRAL GOVERNMENT SCHEMES

Kendra Sarkar Ki Pramukh Yojnaen

केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाएँ

CENTRAL GOVERNMENT SCHEMES 

उज्जवला गृह योजना

उद्देश्यः- बच्चों तथा महिलाओं की ट्रैफिकिंग (Trafficking of women) के निवारण तथा ट्रैफिकिंग और व्यावसायिक यौन शोषण की पीड़ितों के बचाव, पुनर्वास और उन्हें समाज में पुनः जोड़ना।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

स्वाधार गृह योजना

उद्देश्य- संकटग्रस्त महिलाओं जैसे - विधवा, निराश्रित, तिरस्कृत, परित्यक्ता को आश्रय व सहारा प्रदान करने तथा निःशुल्क परिपालन व पुनर्वास की व्यवस्था ।

संस्था में इन महिलाओं के लिए निःशुल्क आवास, भरण-पोषण, शिक्षण, प्रशिक्षण, विविध सहायता और पुर्नवास व्यवस्था की जाती है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

सखी (वन स्टाप सेन्टर)

उद्देश्यः- पीड़ित व संकटग्रस्त, जरूरतमंद महिला को एक ही छत के नीचे उनकी आवश्यकतानुसार चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, पुलिस सहायता, अस्थायी आश्रय, मानसिक चिकित्सा, परामर्श सुविधा/सहायता तत्काल उपलब्ध कराना ।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

महिला पुलिस स्वयं सेविका योजना

उद्देश्य- महिलाओं के साथ लिंग विभेद/असमानता के फलस्वरूप महिलाओं के विरूद्ध हिंसा अनेक रूपों में समाज में विद्यमान है। महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा की विभिन्न घटनाओं यथा घरेलू हिंसा, लैंगिक हिंसा, दहेज उत्पीड़न, अवैध मानव व्यापार, बाल विवाह, लिंग चयन व भ्रूणहत्या आदि की त्वरित सूचना प्राप्ति एवं उस पर शीघ्र कार्यवाही होने पर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने में सहायता मिल सकती है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें


181 महिला हेल्पलाईन

उद्देश्यः- महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा/घटना के मामलों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर में महिला हेल्पलाईन 181 का राज्य के समस्त जिलों में 27 संचालित सखी वन स्टाप सेंटर के साथ समन्वय किया गया है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ

उद्देश्यः- इस अभियान के प्रमुख उद्देश्य हैं -

  • बच्चों के जन्म के समय लिंग चयन तथा विभेद को समाप्त करना।
  • बालिकाओं की उत्तरजीविका व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना।
  • बालिकाओं की शिक्षा को सुनिश्चित करना।

 

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना

उद्देश्यः- गर्भवती एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर में सुधार एवं उनकी मजदूरी की पूरक प्रतिपूर्ति, हेतु योजना संचालित।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

कामकाजी महिलाओ के लिए हास्टल योजना

उद्देश्यः- व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देना है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

 

राष्ट्रीय शिशुगृह योजना

उद्देश्य- योजनांतर्गत 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को दिवस देखभाल सुविधायें उपलब्ध कराई जाती है।

यह योजना पंजीकृत स्वैच्छिक संगठनो, महिला मंडलो तथा राज्य / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन के माध्यम से संचालित की जाती है

विस्तृत विवरण के लिए click करें

स्टेप योजना

स्वैच्छिक संगठनों को सामान्य अनुदान

उद्देश्य- योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास के क्षे़त्र में ऐसे कार्यकलापों को शुरू करने के लिए जो विभाग के अन्य किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं है, के लिए, विभिन्न अभिकरणों यथा स्वैच्छिक संगठन / संस्थान, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थायें, जिनमें केन्द्रीय सरकार / राज्य सरकारों / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / स्थानीय प्राधिकरणों / सहकारी संस्थाओं के द्वारा स्थापित एवं वित्त पोषित संस्थायें एवं संगठन शामिल है, को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

स्वैच्छिक संगठनों को संगठनात्मक सहायता

उद्देश्य- महिलाओं तथा बच्चों के लिए कल्याण योजनाओं का कार्यान्वयन कर रहे स्वैच्छिक संगठनों के केन्द्रीय कार्यालयों की अनुरक्षण लागत की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से योजनान्तर्गत संबंधित संगठनों को अनुदान सहायता दी जाती है ताकि उनकी गतिविधियों को निपुणतापूर्वक एवं निर्बाध रूप से चलाया जा सके।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

Thursday, January 6, 2022

Important Government Schemes 

Chhattisgarh 

FACTS FOR COMPETITIVE EXAMS

 मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान

सर्वे- छत्तीसगढ़ राज्य में NFHS-4 के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 05 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 37.7% बच्चे कुपोषण एवं15 से 49 वर्ष आयु वर्ग की 47% प्रतिशत महिलायें एनीमिया से पीड़ित है।

बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सकारात्मक सुधार हेतु आदिवासी बाहुल्य दंतेवाड़ा जिले में माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंशानुसार ‘‘सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान‘‘ दिनांक 24 जून 2019 में प्रारंभ किया गया।अभियान की सफलता को देखते हुये प्रदेश के अन्य जिलों में भी गांधीजी के 150 वीं जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान प्रारंभ किया गया है।

Important Government Schemes Chhattisgarh FACTS FOR COMPETITIVE EXAMS

प्रमुख उद्देश्य - 06 वर्ष आयु तक के बच्चे में कुपोषण एवं एनीमिया तथा 15 से 49 आयु वर्ग की महिलाओं को एनीमिया से मुक्त करना है।

हितग्राही- अभियान अंतर्गत प्रदेश के लगभग 1-85 लाख हितग्राहियों को गर्म भोजन एवं 3-53 लाख हितग्राहियों को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदाय किया जा रहा है।

पोषण आहार - अण्डा, चिकी, लड्डू, मूंगफली, दलिया आदि प्रदान किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त एनीमिक बच्चे एवं महिलाओं के आई.एफ.ए. अथवा सिरप कृमि नाशक दवा एवं व्यवहार तथा खान पान में सकारात्मक परिवर्तन के लिए परामर्श सेवाएँ दी जा रही है।

इस अभियान की मुख्य बात यह है कि अभियान का क्रियान्वयन जन सहयोग एवं सहभागिता से किया जा रहा है।इस अभियान के क्रियान्वयन में होने वाले व्यय की प्रति पूर्ति जिला स्तर पर उपलब्ध खनिज न्यास निधि एवं सी.एस.आर. मद तथा जन सहयोग से प्राप्त धनराशि से किया जा रहा है ।इसके लिए मुख्यमंत्री सुपोषण निधि का गठन किया गया है।

जिले की परिस्थिति एवं आवश्यकता अनुरूप अभियान का संचालन के लिए जिला स्तर पर कार्य योजना एवं रणनीति तैयार कर क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Important Government Schemes Chhattisgarh FACTS FOR COMPETITIVE EXAMS

Wednesday, January 5, 2022

Paryavekshak Mahila Bal Vikas CG 2021-22 imp facts and questions

Mahila Paryavekshak Exam

Mahila Bal Vikas Vibhag CG 2021-22 

imp facts and questions

mahila paryavekshak exam cg 2021-22  mahila bal vikas vibhag

* मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की शुरुआत कब की गई- 2 अक्टूबर 2019

* मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है- कुपोषण तथा एनीमिया से मुक्ति
* मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लाभार्थी कौन है -0से 5 वर्ष के बच्चे एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाएं
* "संस्कार अभियान" की शुरुआत किसके द्वारा की गई है- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
* संस्कार अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है- शाला पूर्व शिक्षा तथा बाल केंद्रित शिक्षा प्रदान करना
* सुचिता योजना की शुरुआत कब की गई है -24 जनवरी 2017 अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें
important science facts for mahila paryavekshak exam


* टिबिया  नामक हड्डी किस में पाई जाती है- टांग

* मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लंबी होती है- जांघ की

* दातों तथा हड्डियों में कौन सा तत्व पाया जाता है- कैल्शियम व फास्फोरस

* सूर्य की किरणों से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है- विटामिन डी

* विटामिन शब्द किसने दिया था- फंक

 अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें

MAHILA PARYAVEKSHAK EXAM AANGANBADI


महिला एवं बाल विकास विभाग का क्या उद्देश्य है –

(A) महिलाओं एवं बच्चों की स्थिति सुधार हेतु नीति नियोजन एवं कार्यक्रम बनाना
(B) महिलाओं और बच्चों की स्थिति सुधारने का प्रयास करना
(C) महिलाओं और बच्चों की स्थिति सुधारने के लिए प्रयासरत सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों में तालमेल रखना

आंगनबाड़ी सम्बंधित प्रश्नोत्तर हेतु click करें 


INTEGRATED CHILD DEVELOPMENT SCHEME ICDS


एकीकृत बाल विकास योजना 
एकीकृत बाल विकास योजना जिसे ICDS के नाम से जाना जाता है . इसका विस्तृत रूप होता है Integrated Child Development Scheme . इसके बारे में विस्तृत प्रश्नावली देखने के लिए यहाँ click करें