Sunday, January 9, 2022

 

CENTRAL GOVERNMENT SCHEMES

Kendra Sarkar Ki Pramukh Yojnaen

केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाएँ

CENTRAL GOVERNMENT SCHEMES 

उज्जवला गृह योजना

उद्देश्यः- बच्चों तथा महिलाओं की ट्रैफिकिंग (Trafficking of women) के निवारण तथा ट्रैफिकिंग और व्यावसायिक यौन शोषण की पीड़ितों के बचाव, पुनर्वास और उन्हें समाज में पुनः जोड़ना।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

स्वाधार गृह योजना

उद्देश्य- संकटग्रस्त महिलाओं जैसे - विधवा, निराश्रित, तिरस्कृत, परित्यक्ता को आश्रय व सहारा प्रदान करने तथा निःशुल्क परिपालन व पुनर्वास की व्यवस्था ।

संस्था में इन महिलाओं के लिए निःशुल्क आवास, भरण-पोषण, शिक्षण, प्रशिक्षण, विविध सहायता और पुर्नवास व्यवस्था की जाती है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

सखी (वन स्टाप सेन्टर)

उद्देश्यः- पीड़ित व संकटग्रस्त, जरूरतमंद महिला को एक ही छत के नीचे उनकी आवश्यकतानुसार चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, पुलिस सहायता, अस्थायी आश्रय, मानसिक चिकित्सा, परामर्श सुविधा/सहायता तत्काल उपलब्ध कराना ।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

महिला पुलिस स्वयं सेविका योजना

उद्देश्य- महिलाओं के साथ लिंग विभेद/असमानता के फलस्वरूप महिलाओं के विरूद्ध हिंसा अनेक रूपों में समाज में विद्यमान है। महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा की विभिन्न घटनाओं यथा घरेलू हिंसा, लैंगिक हिंसा, दहेज उत्पीड़न, अवैध मानव व्यापार, बाल विवाह, लिंग चयन व भ्रूणहत्या आदि की त्वरित सूचना प्राप्ति एवं उस पर शीघ्र कार्यवाही होने पर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने में सहायता मिल सकती है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें


181 महिला हेल्पलाईन

उद्देश्यः- महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा/घटना के मामलों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर में महिला हेल्पलाईन 181 का राज्य के समस्त जिलों में 27 संचालित सखी वन स्टाप सेंटर के साथ समन्वय किया गया है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ

उद्देश्यः- इस अभियान के प्रमुख उद्देश्य हैं -

  • बच्चों के जन्म के समय लिंग चयन तथा विभेद को समाप्त करना।
  • बालिकाओं की उत्तरजीविका व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना।
  • बालिकाओं की शिक्षा को सुनिश्चित करना।

 

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना

उद्देश्यः- गर्भवती एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर में सुधार एवं उनकी मजदूरी की पूरक प्रतिपूर्ति, हेतु योजना संचालित।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

कामकाजी महिलाओ के लिए हास्टल योजना

उद्देश्यः- व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देना है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

 

राष्ट्रीय शिशुगृह योजना

उद्देश्य- योजनांतर्गत 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को दिवस देखभाल सुविधायें उपलब्ध कराई जाती है।

यह योजना पंजीकृत स्वैच्छिक संगठनो, महिला मंडलो तथा राज्य / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन के माध्यम से संचालित की जाती है

विस्तृत विवरण के लिए click करें

स्टेप योजना

स्वैच्छिक संगठनों को सामान्य अनुदान

उद्देश्य- योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास के क्षे़त्र में ऐसे कार्यकलापों को शुरू करने के लिए जो विभाग के अन्य किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं है, के लिए, विभिन्न अभिकरणों यथा स्वैच्छिक संगठन / संस्थान, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थायें, जिनमें केन्द्रीय सरकार / राज्य सरकारों / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / स्थानीय प्राधिकरणों / सहकारी संस्थाओं के द्वारा स्थापित एवं वित्त पोषित संस्थायें एवं संगठन शामिल है, को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

स्वैच्छिक संगठनों को संगठनात्मक सहायता

उद्देश्य- महिलाओं तथा बच्चों के लिए कल्याण योजनाओं का कार्यान्वयन कर रहे स्वैच्छिक संगठनों के केन्द्रीय कार्यालयों की अनुरक्षण लागत की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से योजनान्तर्गत संबंधित संगठनों को अनुदान सहायता दी जाती है ताकि उनकी गतिविधियों को निपुणतापूर्वक एवं निर्बाध रूप से चलाया जा सके।

विस्तृत विवरण के लिए click करें

No comments:

Post a Comment