Wednesday, January 12, 2022

January National & International Important Days

January Important Days 

(National & International)  

जनवरी के महत्वपूर्ण राष्ट्रिय एवं अन्तराष्ट्रीय दिवस



साथियों नमस्कार...

आप सबको पता है कि जनवरी साल का पहला महीना होता है और जनवरी माह के पहले किरण से नए साल की शुरुआत होती है। चूँकि भारत में विभिन्न संस्कृति, धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं इसलिए यहाँ का हर दिन त्यौहारउत्सव व पर्व से जुड़ा हुआ होता है। इसी तरह पूरी दुनियाँ में भी विभिन्न प्रकार के पर्व, त्यौहार अथवा दिवस का आयोजन किन्हीं कारणों अथवा परम्परा अनुसार किया जाता है। अतएव आज आपके समक्ष हम January Important Days की जानकारी प्रदान करने का प्रयास कर रहें है गलतियों पर मार्गदर्शन ज़रूर करें। 

जनवरी का महीना 31 दिनों का होता है यह हिन्दी अथवा भारतीय महीना के आधार पर पौष और माघ महीनों के दिवसों से मिलकर बना होता है। ज्यादातर तारीख़ को कोई न कोई विशेष पर्व, त्यौहार अथवा अवसर को दर्शाता है इसलिए आज हम January National & International Important Days के सम्बन्ध में चर्चा कर रहें हैं, जैसे 

4 जनवरी - विश्व ब्रेल दिवस (World Braille's Day)  नेत्रहीन या दृष्टिहीन लोगों के मानवाधिकारों का पूर्ण बोध कराने में सहायक ब्रेल लिपि के महत्व को दर्शाने और संचार एवं सम्पर्क (communication) के माध्यम के तौर पर कार्य करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसी दिवस को चुनने का प्रमुख कारण है कि 4 जनवरी को ब्रेलि लिपि के जनक लुईस ब्रेल का जन्मदिन होता है। उनके इस अविस्मरणीय योगदान को सम्मान देने के लिए इस दिन को संयुक्त राष्ट्र सभा (United Nations General Assembly) ने नवंबर 2018 में विश्व ब्रेल दिवस घोषित किया। 

 राष्ट्रीय बालिका दिवस - भारत की प्रथम माहिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पहली बार 24 जनवरी को प्रधानमंत्री बनी थीं. इस दिन को नारी शक्ति का प्रतीक मानकर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.

 विश्व कुष्ठ रोग दिवस हर साल जनवरी के आखिरी रविवार को मनाया जाता है.

 

शहीद दिवस - 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 


जनवरी माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमांक

दिनांक

दिवस

1

1 जनवरी

नए साल का पहला दिन 

वैश्विक परिवार दिवस (Global Family Day)

2

4 जनवरी

विश्व ब्रेल दिवस (World Braille's Day)

3

6 जनवरी

विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World War Orphan Day)

4

9 जनवरी

प्रवासी भारतीय (NRI) दिवस

5

10 जनवरी

विश्व हिंदी दिवस

6

11 जनवरी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (National Road Safety Week)

लाल बहादुर शास्त्री कि पूण्यतिथि

7

12 जनवरी

राष्ट्रीय युवा दिवस

8

13 जनवरी

लोहड़ी

9

14 जनवरी

मकर संक्रांति 

पोंगल  

सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस (Armed Forces Veterans Day)

10

15 जनवरी

थल सेना दिवस (Army Day)

   11   

20 जनवरी

गुरू गोविन्द सिंह जयंती

12

21 जनवरी

मेघालय स्थापना दिवस

13

23 जनवरी

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती

14

24 जनवरी

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Education Day)

राष्ट्रीय बालिका दिवस

15

25 जनवरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

16

26 जनवरी

भारत का गणतंत्र दिवस

17

27 जनवरी

अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मृति दिवस

18

30 जनवरी

शहीद दिवस

19

अंतिम रविवार 

विश्व कुष्ठ रोग दिवस



धन्यवाद 


 

No comments:

Post a Comment