CLASS 6-8
BASIC SUBJECTS Test - 1
1. सबसे छोटी प्राकृत संख्या कौन सी है -
(A) 0
(B) 1
(C) 9
(D) 100
Ans - (B) 1
2. 0.25 का भिन्न रूप है -
(A)
(B)
(C)
(D)
Ans - (B)
3. 4215 में 2 का अंकित मान है -
(A) 200
(B) 20
(C) 2000
(D) 2
Ans - (A) 200
4. -75 का योज्य प्रतिलोम होगा –
(A) 75
(B) -75
(C) -7
(D) 700
Ans - (A) 75
5. 16 और 24 का महत्तम समापवर्तक होगा –
(A) 16
(B) 8
(C) 12
(D) 24
Ans - (B) 8
6. 1/4 का दशमलव रूप
(A) 0.25
(B) 0.025
(C) 0.0025
(D) 25
Ans - (A) 0.25
7. भारत देश में कुल कितने राज्य हैं –
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 28
Ans - (D) 28
8. छत्तीसगढ़ की राजधानी का क्या नाम है -
(A) बिलासपुर
(B) नया रायपुर
(C) अंबिकापुर
(D)
जगदलपुर
Ans - (B) नया रायपुर
9. तराइन का युद्ध किस सन में हुआ था –
(A) 1191
(B) 1919
(C) 1991
(D) 1119
Ans - (A) 1191
10. मुगल साम्राज्य की स्थापना किसने की थी –
(A) अकबर
(B) बीरबल
(C) बाबर
(D) हुमायूँ
Ans - (C) बाबर
11. अकबरनामा के लेखक हैं –
(A) बीरबल
(B) अबुल फजल
(C) रजिया बेगम
(D) औरंगजेब
Ans - (B) अबुल फजल
12. कौन सा जिला छत्तीसगढ़ में कोसा उद्योग का प्रमुख केंद्र है –
(A) रायपुर
(B) जांजगीर चांपा
(C) बिलासपुर
(D) अंबिकापुर
Ans - (B) जांजगीर चांपा
13. आसुत जल है –
(A) समुद्र जल
(B) वर्षा का जल
(C) भूमिगत जल
(D) नल का जल
Ans - (B) वर्षा का जल
14. अम्लीय माध्यम में फिनालफथैलिन का रंग होता है -
(A) गुलाबी
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) रंगहीन्
Ans - (A) गुलाबी
15. कच्चे आम का रस होता है -
(A) अम्लीय
(B)
क्षारीय
(C) उदासीन
(D)
इनमें से कोई नहीं
Ans - (A) अम्लीय
16 अग्नि शामक यंत्र में कौन सा गैस आग बुझाने के काम आता है -
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C)
कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
Ans - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
17 जीव जगत के संगठन का सबसे निम्न स्तर है –
(A) अंग
(B) उत्तक
(C) कोशिकाएं
(D) शरीर
Ans - (C) कोशिकाएं
18. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी में पहुंचने में लगभग कितना मिनट लगता है –
(A) 5 मिनट
(B) 6 मिनट
(C) 7 मिनट
(D) 8 मिनट
Ans - (D)
8 मिनट
19. पर्वत का पर्यायवाची क्या है -
(A) सरिता
(B) गिरि
(C) तट
(D) नदी
Ans - (B) गिरि
20. हिन्दी वर्णमाला मे कुल कितने वर्ण होते है –
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53
Ans - (D) 53
21. मालिक का स्त्री लिंग क्या होगा –
(A) माली
(B) मालिनी
(C) मालकिन
(D) मालकिक
Ans - (C) मालकिन
22. निम्न मे से दिन का विलोम शब्द बताईये –
(A) सूरज
(B) सुर्य
(C) रात
(D) भास्कर
Ans - (C) रात
23. हिन्दी वर्णमाला मे कुल कितने स्वर होते है-
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Ans - (C) 12
24. पुष्प की पर्यायवाची क्या है-
(A) कुसुम
(B) सुमन
(C) सरिता
(D) ज्योती
Ans - (A) कुसुम (B) सुमन
25. How many letters in English alphabet.
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 28
Ans - (B) 26
26. How many letters in English vowel –
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans - (D) 5
27. Chose
opposite word of happy-
(A) Joy
(B) Sad
(C) Length
(D) Bottom
Ans - (B) Sad
28. Choose opposite word of Big-
(A) Small
(B) Biggest
(C) Longer
(D) Bottom
Ans - (A) Small
29. How many days in a week –
(A) 7
(B) 30
(C) 8
(D) 14
Ans - (A) 7
30. Which one is not a day of week –
(A) Monday
(B) Tuesday
(C) Holiday
(D) Thursday
Ans - (C) Holiday
for any other assistance click here
No comments:
Post a Comment