Wednesday, November 26, 2025

SIR - Special Intensive Revision deatils in hindi

 SIR (Special Intensive Revision)

SIR (Special Intensive Revision)


एसआईआर ( SIR-Special Intensive Revision) क्या है ?

एसआईआर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण हैघर-घर सत्यापन के माध्यम से सूची को सटीक, समावेशी और मृत/डुप्लीकेट/अयोग्य (Died/Duplicate/rejected) प्रविष्टियों से मुक्त बनाना।

 

अभी एसआईआर SIR (Special Intensive Revision) क्यों चल रहा है ?

बिहार में शुरूआती चरण-1 के बाद चुनावों की तैयारी और सूची-शुद्धिकरण की आवश्यकता वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए इसे नौ राज्यों(states) और तीन केंद्रशासित(Union Territory) प्रदेशों (कुल 12 प्रदेशों) में चरणबद्ध रूप से बढ़ाया गया है।

 

वर्तमान चरण किन राज्यों(states)/केंद्रशासित(Union Territory) प्रदेशों में है ?

वर्तमान में जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एसआईआर की प्रक्रिया जारी हैं वे हैं –

1. राज्य(States) - तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा और गुजरात

2. केंद्रशासित(Union Territory) - अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप और पुडुचेरी।

 

एसआईआर ( SIR-Special Intensive Revision) हेतु प्रमुख तिथियाँ क्या हैं?

ü ड्राफ्ट (प्रारूप) मतदाता सूची    :- 9 दिसंबर 2025

ü अंतिम मतदाता सूची            :- 7 फ़रवरी 2026

 

एसआईआर ( SIR-Special Intensive Revision) का पैमाना कितना बड़ा है ?

जनसँख्या

लगभग 51 करोड़ मतदाता

राज्य/केंद्रशासित

12

जिले

321 ज़िले

विधानसभा

1,843 विधानसभा क्षेत्र

कुल मतदान केन्द्र

5.33 लाख मतदान केंद्र (लगभग)

 

यह सामान्य सार-संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special summary Revision) से कैसे अलग है?

·       विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision) का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना है, ताकि हर योग्य नागरिक अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर सके ।

·       विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) – इस प्रक्रिया में घर-घर सर्वेक्षण करना  और अधिक कठोर प्रक्रिया का पालन करना है, जिसमें मानकीकृत नियमों के साथ, आवश्यकता अनुसार स्थानीय अनुकूलन, और अधिक मज़बूत जाँच-परख को शामिल करना है ।

 

क्या विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) गणना (एनोमरेशन) के दौरान दस्तावेज़ माँगे जाएँगे ?

ü नहीं । गणना चरण में मतदाताओं से दस्तावेज़ नहीं लिए जाते;

ü पूर्व में भरे हुए, हस्ताक्षरित फार्म का उपयोग होता है ।

ü जिन नामों का मिलान/लिंक नहीं हो पाएगा, उनके लिए 2003 के मतदाता सूची के साक्ष्य मांगे जा सकते हैं या निर्धारित समय में सुनवाई हेतु बुलाया जा सकता है।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) कौन-से फार्म लागू रहते हैं?

v फॉर्म 6: नया पंजीकरण

v फॉर्म 7: विलोपन

v फॉर्म 8: संशोधन/सुधार

 

बीएलओ (BLO-Booth Level Officer) विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) के लिए  कितनी बार आएँगे ?

प्रत्येक परिवार/मतदाता के यहाँ तकरीबन तीन दौरों की योजना है, ताकि अधिकतम कवरेज और सुविधा सुनिश्चित हो सके और त्रुटियों की संभावना कम हो ।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) में वंचित किए जाने की आशंकाओं पर क्या प्रावधान हैं ?

ü गलत विलोपन रोकने हेतु ड्राफ्ट प्रकाशन किया जा सकता है ,

ü आपत्तियाँ/दावे पर निराकरण किया जायेगा,

ü किसी मुद्दे पर सुनवाई की जायेगी,

ü एक से ज्यादा दौरे और प्रपत्रों की सुविधा रखी गई है।

ü अधिकांश विलोपन सामान्यतः मृत्यु, अनुपस्थिति, स्थानांतरण या डुप्लीकेट से होते हैं।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) के परिप्रेक्ष्य में राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों  से क्या अपेक्षित है ?

·       कर्मीदल उपलब्ध कराना,

·       एसआईआर(विशेष गहन पुनरीक्षण)-कार्य से जुड़े अधिकारियों का तबादला न करना, और

·       समयसीमा व निर्देशों का पालन करना ।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) के परिप्रेक्ष्य में राजनीतिक दलों को क्या करना चाहिए ?

Ø बूथ-स्तरीय एजेंट सक्रिय करना,

Ø जाँच/आपत्तियों की प्रक्रिया में भाग लेना,

Ø स्थानीय शिकायत-निवारण तंत्र का उपयोग करना

Ø बाहरी आलोचना से अधिक रचनात्मक भागीदारी ज़रूरी है ।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) के परिप्रेक्ष्य में बिहार का उल्लेख टेस्ट केसके रूप में क्यों हुआ ?

दो दशकों बाद पहला बड़ा एसआईआर होने से वहाँ से प्रक्रियात्मक सीखें मिलीं

स्पष्ट संचार, पारदर्शिता, शिकायत-निवारणजो व्यापक रोलआउट में काम आएँगी ।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) के परिप्रेक्ष्य में कानूनी/संवैधानिक आधार क्या है ?

v अनुच्छेद 324 -  इसके तहत चुनावों का पर्यवेक्षण/नियंत्रण और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धाराएँ मतदाता सूची की तैयारी/संशोधन को वैधता देती हैं;

v अनुच्छेद 326 – इस अनुच्छेद के अनुसार सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की पात्रता को परिभाषित करता है ।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) के परिप्रेक्ष्य में मतदाता को क्या करना चाहिए ?

ü बीएलओ के दौरे पर पूर्व-भरे फार्म पर हस्ताक्षर/सत्यापन करें।

ü ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होने पर अपना नाम/विवरण जाँचें।

ü जोड़ने/हटाने/सुधार के लिए फॉर्म 6/7/8 का उपयोग करें और यदि बुलाया जाए तो सुनवाई में उपस्थित हों।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-Special Intensive Revision) के परिप्रेक्ष्य में अपेक्षित परिणाम क्या हैं ?

बिहार से मिली वैधता और स्पष्टता के साथ, व्यापक एसआईआर बिना बड़े झटकों के आगे बढ़ सकता हैबशर्ते पैमाने के अनुरूप संचालन और सहानुभूति दिखाई जाए और सभी हितधारक सक्रिय रूप से भाग लें।

 

विशेष गहन पुनरीक्षण से सम्बन्धित कुछ सवाल (SIR-Special Intensive Revision FAQ)

प्रश्न1. भाषा क्या चुनें ?

उत्तर - भाषा हिन्दी और इंग्लिश दोनों में से एक चुन सकते हैं । लेकिन इंग्लिश ज़्यादा बेहतर है वो भी कैपिटल लेटर में होनी चाहिए ।

प्रश्न 2.आधार की जानकारी को दें या नहीं ?

उत्तर - फॉर्म में आधार ऑप्शनल है मगर इसे अवश्य भरें ताकि आपका वोटर कार्ड, आपका आधार, आपका मोबाइल नंबर तीनों एक दूसरे से लिंक हो जाएं, इससे भविष्य के कार्यों में या अद्यतन करने के कार्यों में बहुत आसानी होने वाली है ।

प्रश्न 3. मोबाइल नम्बर कौन सा भरें ?

उत्तर - फॉर्म में वह मोबाइल नम्बर अवश्य भरें, जो आमतौर पर आप परमानेंट रखते हैं पूरे परिवार के लिए एक ही सेम नम्बर हर फॉर्म में भरा जा सकता है। CUG नम्बर देने से बचें...

प्रश्न 4. 2003 की सूची से क्या भरें ?

उत्तर – इसका उत्तर निम्न कुछ बिन्दुओं में समझे -

1.      जिनका नाम 2003 की लिस्ट में है वो लोग ऊपरी कॉलम यानी पार्ट 1 में करेंट डाटा भरें, और निचले बाएं कॉलम यानी पार्ट 2 में अपना 2003 का डाटा भरें ।

2.      2003 के डाटा को आपको बिल्कुल चेंज नहीं करना है अगर ग़लती या स्पेलिंग मिस्टेक भी हो तब भी वही डाटा भरना है जो 2003 में दर्ज हुआ था।`

 

प्रश्न 5. जिनका नाम 2003 की सूची में नहीं हो तो ?

उत्तर - जिनका नाम 2003 की लिस्ट में नहीं है वे लोग ऊपरी कॉलम यानी पार्ट 1 में करेंट डाटा भरें, और निचले दाएं कॉलम यानी पार्ट 3  में अपने माता-पिता और  दादा दादी, इन लोगों की जानकारी 2003 के सूची  के अनुसार भरें।

प्रश्न 6. खुद से जुड़ी डाटा के संबंध में क्या स्पष्ट करें ?

उत्तर – वर्तमान डाटा आज के रिकॉर्ड के आधार पर भरा जाएगा और 2003 का डाटा 2003 के आधार पर भरा जाएगा । वर्तमान डाटा में आप जन्मतिथि, सरनेम, नाम की स्पेलिंग गलतियों को सुधार कर सही करके लिख सकते हैं ये डाटा सुधार कर नई वोटर लिस्ट में आ जाएगा ।

प्रश्न 7. फोटो कहाँ लगायें ?

उत्तर - ऊपर फॉर्म में छपकर आए हुए पुराने फोटो के बग़ल में खाली कॉलम में नया फोटो लगाना है बहुत से लोग ग़लती से छपे हुए फोटो पर ही नया फोटो चिपका दे रहे हैं ।

प्रश्न 8. फोटो कैसी होनी  चाहिए ?

उत्तर - फोटो बैकग्राउंड सफेद हो तो बेहतर है वरना रंगीन बैकग्राउंड भी चलेगा । वास्ताव में मतदाता सूची (VOTER LIST) ब्लैक एंड व्हाइट होती है इसलिए रंगीन बैकग्राउंड फोटो वोटर लिस्ट में गहरे काले रंग में आ जाएगा । मगर वोटर कार्ड आजकल रंगीन बनकर आ रहे हैं इसलिए वोटर कार्ड में रंगीन बैकग्राउंड फोटो से दिक्कत नहीं है ।

प्रश्न 9. SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म में क्या लगायें ?

उत्तर – विशेष गहन पुनरीक्षण SIR (Special Intensive Revision) के इस चरण में किसी भी वोटर से कोई भी प्रूफ नहीं मांगा जा रहा, आपने किसी भी फॉर्म के साथ कोई भी प्रूफ या उसकी फोटो कॉपी नहीं लगानी है । मगर कहीं कहीं पर BLO, 2003 की सूची या फिर माता-पिता के मतदाता परिचय पत्र की प्रति लगवा सकते हैं ताकि आपकी पहचान बिलकुल पुष्ट हो सके ।

प्रश्न 10. अगला चरण में क्या होगा ?

उत्तर – एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण SIR (Special Intensive Revision) के अगले चरण यानी 04 दिसंबर के बाद 09 दिसंबर से एक महीने का दावा/आपत्ति चरण शुरू होगा । उसमें आपसे ज़रूरत के  अनुसार  1 या 2 प्रूफ मांगे जा सकते हैं।

प्रश्न 11. जब मतदाता सूची में जानकारी चढ़ जायेगी तो पता कैसे चलेगा या त्रुटी होने की सुचना कैसे मिलेगी ?

उत्तर - जिन लोगों के फॉर्म जमा होकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में चढ़ जाएंगे उनको मोबाइल पर मैसेज या सूचना मिलेगी । जिनके फॉर्म में कोई बड़ी ग़लती है और वो ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं चढ़े, उनको भी मोबाइल पर सूचना मिलेगी ।

प्रश्न 12. एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म भरते समय छोटी गलतियाँ हो जाएँ तो क्या करें ?

उत्तर- जिनके फॉर्म में कोई स्पेलिंग मिस्टेक या छोटी/माइनर ग़लती है उनको फालतू में घबराने की ज़रूरत नहीं है ये फॉर्म स्वीकार हो जाएंगे ।

प्रश्न 13. एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म भरते समय महत्वपूर्ण  गलतियाँ हो जाएँ तो क्या करें ?

उत्तर - जिनके फॉर्म में कोई बड़ी ग़लती है या डाटा मैच नहीं हुआ, उनको 9 दिसंबर के बाद नोटिस मिलेगा । वो दावा/आपत्ति कैंप में जाकर जवाब दाखिल करेंगे ।

प्रश्न 14. जिनके एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म जमा नहीं हुआ है तो  क्या करें ?

उत्तर - जिनके फॉर्म जमा ही नहीं हुए उनको भी नोटिस मिलेगा । एक महीने के दावा/आपत्ति पीरियड में वो लोग अपने फॉर्म जमा करा सकेंगे, उनके पास ये आखिरी मौका होगा । याद रखें दावा/आपत्ति होने पर दावा/आपत्ति के समय में हाज़िर नहीं होने वाले लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment