राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports Award) 2024
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports
Award) 2024 की घोषणा युवा
कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा किया गया । यह पुरस्कार खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, विश्वविद्यालय
और संस्थाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं शानदार प्रदर्शन के आधार पर हर वर्ष यह पुरस्कार प्रदाय किया जाता
है।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports Award) पुरस्कार के
अंतर्गत सभी प्रकार के खेल और प्रतिस्पर्धाओं में विशिष्ट स्थान रखने वाले
खिलाडिओं, सम्बंधित संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं तथा उनके प्रशिक्षकों को शामिल
किया जाता है । वर्ष 2024 के लिए घोषित किए गए इन पुरस्कारों का वितरण दिल्ली में
राष्ट्रपति भवन में किया गया जिसका विवरण निचे दिया गया है ।
तिथि - 17 जनवरी 2025
स्थान -राष्ट्रपति भवन।
वितरण - राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyanchand Khel Ratna award) 2024
इस
पुरस्कार को पहले मेजर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता था
जिसकी शुरुआत सन 1991-92 में हुई थी । सन 2021 में इसका नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyanchand Khel Ratna Award) कर दिया गया
। ( मेजर ध्यानचंद हाकी के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी थे, उन्होंने देश का
प्रतिनिधित्व करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश का परचम लहराया था, उनकी उपलब्धियों
को सम्मान देते हुए इस खेल पुरस्कार का नाम उनके नाम पर रखा गया । )
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyanchand Khel Ratna award) भारत
सरकार द्वारा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है। यह
पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने पिछले चार वर्षों में खेल के क्षेत्र में
उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मेजर ध्यानचंद
खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyanchand Khel
Ratna award) में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले 4 वर्षों से किसी खिलाड़ी के द्वारा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन व शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदाय
किया जाता है। 2024 के लिए प्रदाय किए गए यह पुरस्कार इस प्रकार हैं -
Ø मुकेश डी- शतरंज
Ø हरमनप्रीत सिंह - हॉकी
Ø प्रवीण कुमार - पैरा एथलेटिक्स
Ø मनु भाकर - शूटिंग
अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) 2024
अर्जुन
पुरस्कार (ArjunAward) खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार
द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है । इस पुरस्कार
का प्रारम्भ 1961 में
हुआ था। पुरस्कार स्वरूप पंद्रह लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है
।
अर्जुन पुरस्कार (ArjunAward) पिछले वर्षों में उत्कृष्ट
प्रदर्शन,
नेतृत्व, खेल कौशल और
अनुशासन की भावना हेतु प्रदान किया जाता
है।
अर्जुन पुरस्कार
(ArjunAward) 2024 हेतु पुरुस्कृत हस्तियों के नाम इस प्रकार हैं -
Ø सुश्री ज्योति यारजी - एथलेटिक्स।
Ø सुश्री अन्नू रानी -एथलेटिक्स
Ø सुश्री नीतू -मुक्केबाजी
Ø सुश्री सावित्री -मुक्केबाजी
Ø सुश्री वंतिका अग्रवाल - शतरंज
Ø सुश्री सलीमा टेटे - हॉकी
Ø श्री अभिषेक -हॉकी
Ø श्री संजय- हॉकी।
Ø श्री जर्मनप्रीत सिंह - हॉकी
Ø श्री सुखजीत सिंह -हॉकी
Ø श्री राजेश कुमार- पैरा तीरंदाजी
Ø सुश्री प्रीति पाल -पैरा एथलेटिक्स
Ø श्री जीवनजी दीप्ति
-पैरा एथलेटिक्स
Ø श्री धर्मवीर -पैरा एथलेटिक्स
Ø श्री अजीत सिंह -पैरा एथलेटिक्स
Ø श्री सचिन सरजेराव खिलारी -पैरा एथलेटिक्स
Ø श्री प्रणव सुरमा -पैरा एथलेटिक्स
Ø श्री एच होकटा सेमा -पैरा एथलेटिक्स
Ø सिमरन -पैरा एथलेटिक्स
Ø श्री नवदीप-पैरा एथलेटिक्स
Ø श्री नितेश कुमार -पैरा बैडमिंटन
Ø तुलसी माथी मुरुगेशन -पैरा बैडमिंटन
Ø नित्याश्री सुमाथी सिवान -पैरा बैडमिंटन
Ø सुश्री मनीषा
रामदास-पैरा बैडमिंटन
Ø श्री कपिल परमार - पैरा जूडो
Ø सुश्री मोना अग्रवाल - पैरा शूटिंग
Ø सुश्री रुबीना फ्रांसिस - पैरा शूटिंग।
Ø श्री स्वप्निल सुरेश
कुसाले-पैरा शूटिंग
Ø श्री सरबजीत सिंह-
पैरा शूटिंग
Ø श्री अभय सिंह -स्क्वैश
Ø श्री साजन प्रकाश- तैराकी
Ø श्रीअमन- कुश्ती।
अर्जुन पुरस्कार
(लाइफटाइम )(Arjun Award Lifetime) 2024
अर्जुन
पुरस्कार लाइफ टाइम (Arjun Award Lifetime) ऐसे खिलाड़ियों को सम्मान देने और प्रोत्साहित
करने के लिए प्रदान किया जाता है जिन्होंने सक्रिय खेल प्रदर्शन से संन्यास लेने
के उपरांत भी खेलों को बढ़ावा देने व प्रोत्साहित करने में अपना योगदान जारी रखा
है । यह पुरस्कार खिलाड़ियों की उन विशेष श्रेणी हेतु प्रदाय किया जाता है जो
वर्तमान में खेलते तो नहीं है मगर सक्रीय भागीदारी निभाते हैं ।
अर्जुन पुरस्कार लाइफ
टाइम (Arjun Award Lifetime) 2024 के लिए पुरस्कार इस प्रकार हैं -
Ø श्री सुचा सिंह -एथलेटिक्स।
Ø श्री मुरलीकांत राजाराम पेटकर- पैरा स्विमिंग।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) 2024
द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) आधिकारिक तौर पर खेल और खेलों में उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षकों
(कोचों) के लिए पुरस्कार के रूप में जाना जाता है इस प्रकार यह भारत गणराज्य में खेल
कोचिंग का सम्मान है ।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) का नाम गुरु द्रोण के नाम पर रखा गया है, जिन्हें अक्सर "द्रोणाचार्य" या "गुरु
द्रोण" कहा जाता है, जो कि प्राचीन भारत के संस्कृत महाकाव्य महाभारत के एक प्रसिद्ध पात्र हैं ।
वह तत्कालीन उन्नत सैन्य युद्ध के स्वामी थे और कौरव और पांडव राजकुमारों को सैन्य
कला और दिव्य शस्त्र में उनके प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया था।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा सालाना दिया जाता है ।
प्राप्तकर्ताओं का चयन मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति द्वारा किया जाता है और विगत
चार साल की अवधि में उत्कृष्ट और मेहनती, परिणाम प्रेरक प्रशिक्षकों को चुनकर
पुरस्कृत किया जाता है।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) में गुरु द्रोणाचार्य की एक कांस्य प्रतिमा, एक प्रमाण पत्र, औपचारिक पोशाक, और 15 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है ।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) प्रशिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया
जाता है। यह पुरस्कार उन प्रशिक्षकों को
प्रदाय किया जाता है जिन्होंने लगातार खेल को बढ़ावा देने हेतु कार्य किया
तथा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक
प्रतियोगिता में भाग लेने में सहायता दी ।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) दो श्रेणियां में प्रदाय किया जाता है -
1. नियमित श्रेणी ।
२. लाइफटाइम श्रेणी।
नियमित श्रेणी में
पुरस्कृत विभूतियाँ हैं -
Ø श्री सुभाष राणा -शूटिंग
Ø सुश्री दीपाली देशपांडे- शूटिंग
Ø श्री संदीप सांगवान -हॉकी।
लाइफटाइम श्रेणी में
पुरस्कृत विभूतियाँ हैं -
Ø श्री एस मुरलीधरण -बैडमिंटन
Ø श्री अर्मानडो एगनेलो कोलको- फुटबॉल
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी (MAKA) 2024
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी (Mulana Abdul Kalam Aazad – MAKA trophy) की शुरुआत 1956-57 में हुई थी । यह
पुरस्कार भारत सरकार द्वारा उस विश्वविद्यालय (university) को दिया जाता है जिसने
अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में पिछले वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो ।
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी (MAKA) का उद्देश्य विश्वविद्यालयों में खेल
गतिविधियों को बढ़ावा देना और छात्रों को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करना
है।
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी (MAKA) पुरस्कार भारत के पहले शिक्षा मंत्री, मौलाना अबुल कलाम आजाद के सम्मान में दिया जाता है ।
विशेष – 1. बॉम्बे विश्वविद्यालय ने पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी
2. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय(अमृतसर) ने सबसे ज्यादा बार
(22 बार) यह पुरस्कार जीता है।
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
ट्रॉफी (MAKA) 2024 हेतु विजेता हैं -
Ø चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी -समग्र विजेता
Ø लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी -प्रथम उपविजेता
Ø गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर- द्वितीय उपविजेता।
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार (National Sports Promotion Award) 2024-
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार (National Sports Promotion Award) का उद्देश्य भारत में खेलों के प्रचार और विकास में
कॉर्पोरेट क्षेत्र, स्वैच्छिक संगठनों और व्यक्तियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, यह पुरस्कार उन संगठनों और व्यक्तियों को दिया जाता है
जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में खेल संवर्धन और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई है ।
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार की शुरुआत 2009 में हुई थी ।
राष्ट्रीय खेल
प्रोत्साहन पुरस्कार 2024 हेतु पुरस्कृत संस्था है
Ø फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया - (PEFI)
Physical Education Foundation of India - PEFI

No comments:
Post a Comment