तत्सम एवं तद्भव
शब्द
Tatsam and Tadbhav words in Hindi
तत्सम- वे शब्द है जिन्हें हिंदी में मूल रूप से स्वीकार किया है अर्थात जिसके मूल रूपों में प्राचीन काल से लेकर आज तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है अतः संस्कृत के शुद्ध शब्दों को तत्सम शब्द कहते हैं । "तत्सम" का शाब्दिक अर्थ ही है उसके समान या ज्यो का त्यों ।
तद्भव- तद्भव शब्द का अर्थ है "उससे उत्पन्न"। यहां 'उससे ' का तात्पर्य केवल संस्कृत शब्दों से नहीं वरन् अन्य आर्य भाषाओं के शब्दों से भी है । हिंदी आरंभ से ही समन्वयशील भाषा रही है उसके शब्द भंडार में भारतीय आर्य भाषाओं के शब्दों के साथ-साथ अनार्य और अनेक विदेशी भाषाओं के शब्द भी घुल - मिल गए है।
कुछ उदहारण इस प्रकार हैं –
“अ” अक्षर से
संबंधित तत्सम और तद्भव
· अंगारा- अंगार
· अंगूठा - अंगुष्ठ
· अंजली- अज्जली
· अच्छर - अक्षर
· अकाज - अकार्य
· अगम - अगम्य
· अमोल - अमूल्य
· अफीम - अहिफेन
· अगुवा - अग्रणी
· अज़ान- अज्ञान
· असीस - आशीष
· अंगूठी - अंगुष्ठिका
· अंतड़ी- अंत्र
· अंडी - एरंडी
· अंधा - अंध
· अकेला- एकल
· अदरक - आद्रक
· अनाड़ी - अनार्य
· असाढ़- आषाढ़
· अहेर - आखेट
· अमावस- अमावस्या
· अंधेरा- अंधकार
· अनाज- अन्न
“आ” अक्षर से संबंधित तत्सम और तद्भव
· आंक- अंक
· आंख- अक्षी
· आंसू- अश्रु
· आज - अध्
· आठ - अष्ट
· आधा- अर्ध
· आलस - आलस्य
· आस - आशा
· आम - आम्र
· आसरा - आश्रय
· आक - अर्क
· आंत - आंत्र
· आंवला - आमलक
“इ” अक्षर से
संबंधित तत्सम और तद्भव
· इकट्ठा - एकत्र
· इतवार - आदित्यवार
· इतना - इयत
· इमली - अम्लिका
· इलायची - एला
· इक्कीस - एकविंशित
“ई” अक्षर से
संबंधित तत्सम और तद्भव
· ईख - इक्षु
· ईट - ईसिका
· ईर्षा - ईर्ष्या
· ईंधन - इंधन
No comments:
Post a Comment