TEST-1 SEPTEMBER 2025
GENERAL KNOWLEDGE
प्रश्न 1. दावाग्नी किसका
पर्यायवाची है -
(A) हवा (B) दवा (C) दारू (D) आग
उत्तर - (D) आग
प्रश्न 2. सुरबला शब्द का पर्यायवाची है -
(A) नूर (B) पीयूष (C) देवांगना (D) सूरत
उत्तर - (C) देवांगना
प्रश्न 3. आडम्बर शब्द किसका पर्यायवाची नहीं है -
(A) प्रपंच (B)
ढकोसला (C) दिखावा (D) दोष
उत्तर - (D) दोष
प्रश्न 4. अर्जुन शब्द किसका पर्यायवाची नहीं है -
(A) पार्थ (B) गांडीवधारी
(C) अशोक (D) गुड़ाकेश
उत्तर - (C) अशोक
प्रश्न 5. आदर्श शब्द का विलोम है -
(A) अनादर्श (B) अपयश (C) दर्श (D) प्रतिमान
उत्तर - (A) अनादर्श
प्रश्न 6. fill correct
article in the blank –
Half
…….. hour
(A) a (B)
an (C) the (D) this
उत्तर - (B) an
प्रश्न 7. Which one is not an article -
(A) a (B)
an (C) the (D) this
उत्तर -(D) this
प्रश्न 8. Fill in the blanks with correct
article – “I
bought ……… umbrella.” -
(A) A (B)
An (C) The (D)
None
उत्तर - (B) An
प्रश्न 9. Fill in the blanks with correct article –
“……..Earth
revolves around the Sun.” -
(A) A (B)
An (C) The (D)
None
उत्तर - (C) The
प्रश्न 10. Which one is a noun –
(A) she (B) He (C)
Himalaya (D) it
उत्तर- (C) Himalaya
प्रश्न 11. सबसे छोटी प्राकृत
संख्या है -
(A) 0 (B) 1 (C) -1 (D) √2
उत्तर - (B) 1
प्रश्न 12. पूर्णांक संख्या
में शामिल नहीं है -
(A) 0 (B) 1 (C) -1 (D) √2
उत्तर - (D) √2
प्रश्न 13. परिमेय संख्या p/q
में q का मान होता है -
(A) q = 0 (B) q = 1 (C) q ≠ 0 (D) q = p
उत्तर - (C) q ≠ 0
प्रश्न14. अपरिमेय संख्या है
-
(A) -1 (B)
0 (C) p/q (D) √2
उत्तर - (D) √2
प्रश्न 15. वास्तविक
संख्या में शामिल है -
(A) पूर्णांक (B)
भिन्न
(C) उपरोक्त दोनों (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) उपरोक्त दोनों
प्रश्न 16. सात करोड़ छ: लाख
पांच हजार है -
(A) 70605000 (B) 7605000 (C) 7060500 (D) 7065000
उत्तर - (A) 70605000
प्रश्न 17. 4 अंकों की बड़ी से
बड़ी संख्या -
(A) 1000 (B) 9999 (C) 1111 (D) 9000
उत्तर - (B) 9999
प्रश्न 18. संख्या 36587 से
छोटी संख्या है -
(A) 36857 (B) 37586 (C) 36785 (D) 36578
उत्तर - (D) 36578
प्रश्न 19. 4572-528+5956 है -
(A) 9000 (B)
8000 (C) 11000 (D) 10000
उत्तर - (D) 10000
प्रश्न 20. संख्या 85759 में
7 के स्थानीय मान और जातीय मान का अंतर क्या होगा
-
(A) 752 (B) 693 (C) 85752 (D) 15759
उत्तर - (B) 693
प्रश्न 21. इस राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से
सबसे बड़ा जिला है –
(A) बस्तर (B) बीजापुर
(C) रायपुर (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) बीजापुर
प्रश्न 22. भारत का 26 वाँ
राज्य कब बना था -
(A) नवम्बर 2000 (B) नवम्बर 2001
(C) नवम्बर 2020 (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) नवम्बर 2000
प्रश्न 23. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में जनघनत्व है -
(A) 198 (B)
178 (C)
189 (D) 210
उत्तर - (C) 189
प्रश्न 24. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में
लिंगानुपात हैं -
(A) 990 (B)
991 (C) 992 (D) 993
उत्तर - (B) 991
प्रश्न 25. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़
में ST जनसँख्या कितना प्रतिशत था -
(A) 30.62 (B)
12.82 (C)
30.26 (D) 12.28
उत्तर -(A) 30.62
प्रश्न 26. छत्तीसगढ़ के प्रथम
उपमुख्यमंत्री हैं -
(A) अजित जोगी (B) रमन सिंह
(C) टी.एस. सिंहदेव (D) अरुण साव
उत्तर - (C) टी.एस. सिंहदेव
प्रश्न 27. सही जोड़ी सुमेलित कीजिए -
उपाधियाँ |
व्यक्ति |
||
a). |
छ.ग. के मंगल पाण्डेय |
1. |
किस्मत बाई देवार |
b). |
छ.ग. के तात्याटोपे |
2. |
गोपाल मिश्र |
c). |
छ.ग. के वाल्मीकि |
3. |
गुण्डाधुर |
d). |
छ.ग. की लता मंगेशकर |
4. |
हनुमान सिंह |
(A) a-1, b-2, c-3, d-4 (B)
a-2, b-1, c-4, d-3
(C) a-4, b-2, c-3, d-1 (D)
a-4, b-3, c-2, d-1
उत्तर
- (D) a-4, b-3, c-2, d-1
प्रश्न 28. छत्तीसगढ़ का प्रथम
विश्वविद्यालय -
(A) छत्तीसगढ़ महाविद्यालय (B) इंदिरा कला
संगीत विश्वविद्यालय
(C) पं. रविशंकर विश्वविद्यालय (D) सी.वी. रमन
विश्वविद्यालय
उत्तर - (C) पं. रविशंकर विश्वविद्यालय
प्रश्न 29. मोहन जूट मिल की
स्थापना कब हुई थी -
(A) सन 1935 (B) सन 1956 (C) सन 1953 (D) सन 1965
उत्तर
- (A) सन 1935
प्रश्न 30. छत्तीसगढ़ का प्रथम
राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त फिल्म है -
(A) कही देबे पिया ला संदेश (B) मोर छंईहा
भूंईया
(C) घर द्वार (D)
भूलन कांदा
उत्तर - (C) घर द्वार
प्रश्न 31. भारत में कुल ...... राज्य एवं ...... केंद्र शासित प्रदेश
है ।
(A) 28, 7 (B) 7, 28 (C) 29,8 (D) 8 , 29
उत्तर -(C) 29,8
प्रश्न 32. भारत का कुल
क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है -
(A) 32,87,263 (B) 32,67,263 (C) 32,77,263 (D) 32,97,263
उत्तर
- (A) 32,87,263
प्रश्न 33. भारत में
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है -
(A) राजस्थान (B) गुजरात (C) मध्यप्रदेश (D) झारखण्ड
उत्तर - (A) राजस्थान
प्रश्न 34. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक जनसँख्या निवास करती
है -
(A)
कर्नाटक (B) केरल (C) उत्तरप्रदेश (D) छत्तीसगढ़
उत्तर - (C) उत्तरप्रदेश
प्रश्न 35. भारत में जनगणना
2011 के अनुसार न्यूनतम लिंगानुपात किस राज्य की थी -
(A) नई दिल्ली (B) केरल (C) हरियाणा (D) पंजाब
उत्तर - (C) हरियाणा
प्रश्न 36. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे -
(A) पं. जवाहर लाल नेहरु (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (D) प्रतिभा पाटिल
उत्तर - (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न 37. भारत के पहले उपग्रह का नाम है -
(A)
आर्यभट्ट (B) भास्कर (C) रोहिणी (D) चंद्रयान 1
उत्तर - (A) आर्यभट्ट
प्रश्न 38. भारत के प्रथम व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता हैं -
(A) कर्णम मल्लेश्वरी (B) अभिनव
बिन्द्रा
(C) शांतारंजन राय (D)
खुशी दादासाहेब जाधव
उत्तर - (D) खुशी दादासाहेब जाधव (के.डी.जाधव)
प्रश्न 39. भारत का पहला खुला विश्वविद्यालय -
(A) IGNOU (B) पं. सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय
(C) भोज विश्वविद्यालय (D) रमन विश्वविद्यालय
उत्तर
- (A) IGNOU
प्रश्न 40. स्वतंत्र भारत में प्रथम लोकसभा चुनाव कब कराये गए थे -
(A) 1947-48 (B) 1950-51 (C) 1951-52 (D) 1955-56
उत्तर
- (C) 1951-52
प्रश्न 41. छत्तीसगढ़ राज्य
भाषा आयोग का प्रांतीय सम्मलेन कहाँ पर आयोजित किया गया -
(A) रायपुर (B)
अंबिकापुर (C) जगदलपुर (D) बिलासपुर
उत्तर
- (A) रायपुर
प्रश्न 42. छत्तीसगढ़ के 36 भाजी पुस्तक किसने लिखी है -
(A) ओ पी राठौर (B) कन्हैया
साहू (C) देवचरण (D) राजकुमार
उत्तर
- (B) कन्हैया साहू
प्रश्न 43. “अजय नारी, आराध्य नारी” किस आयोजन का थीम था -
(A) मेला मंडई (B)
नारायणपुर मंडई
(C) महिला मंडई (D) महिला दिवस
उत्तर
- (C) महिला मंडई
प्रश्न 44. छत्तीसगढ़ के किस साहित्यकार को 59वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया -
(A) विनोद कुमार शुक्ला (B) सुरेन्द्र दुबे
(C) टिकेश्वर सिन्हा (D) विमल कुमार सिन्हा
उत्तर
- (A) विनोद
कुमार शुक्ला
प्रश्न 45. छत्तीसगढ़ का प्रथम स्थल जिसे यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया -
(A) तमोर पिंगला अभ्यारण्य (B)
कांगेर वेली नेशनल पार्क
(C) इन्द्रावती नेशनल पार्क (D) गुरुघासीदास नेशनल पार्क
उत्तर
- (B) कांगेर वेली नेशनल पार्क
प्रश्न 46. भारत सरकार द्वारा
किस देश की मदद के लिए ऑपरेशन ब्रम्हा चलाया गया -
(A) पाकिस्तान (B) अफगानिस्तान (C) नेपाल (D)
म्यांमार
उत्तर
- (D) म्यांमार
प्रश्न 47. ब्लड मून किस दिन देखा जा सकता है
-
(A) चंद्रग्रहण (B)
सूर्यग्रहण (c) नवाखाई (D) अमुष
उत्तर - (A) चंद्रग्रहण
प्रश्न 48. Techkriti 2025 का आयोजन कहाँ किया गया -
(A) IIT खड़गपुर (B)
IIT मुम्बई (c) IIT
कानपूर (D) IIT बंगलौर
उत्तर - (c) IIT कानपूर
प्रश्न 49. प्राकृतिक परीक्षण अभियान में
छत्तीसगढ़ को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है -
(A) पांचवा (B) चौथा (c) तीसरा (D)
दूसरा
उत्तर - (c) तीसरा
प्रश्न 50. मुख्यमंत्री तीर्थ
दर्शन योजना 2025 के अंतर्गत कितने स्थान विनिर्देशित किए गए हैं –
(A) 9 (B)
19 (C) 29 (D) 15
उत्तर - (B) 19
No comments:
Post a Comment