TEST- 2 SEPTEMBER 2025
GENERAL KNOWLEDGE
प्रश्न 1. इतर शब्द का
पर्यायवाची नहीं है -
(A) दूसरा (B) भिन्न (C) और (D) इत्र
उत्तर - (D) इत्र
प्रश्न 2. रश्क किसका पर्यायवाची है -
(A) रसिक (B) डोर (C) ईर्ष्या (D) आह्लाद
उत्तर - (C) ईर्ष्या
प्रश्न 3. मनीषी शब्द का पर्यायवाची है -
(A) तपस्वी (B) चक्षु (C) चीर (D) चिरमान
उत्तर - (A) तपस्वी
प्रश्न 4. कलेवर किसका पर्यायवाची है -
(A) काया (B) अनल (C) कलश (D) दाडीम
उत्तर - (A) काया
प्रश्न 5. इन्द्र का पर्यायवाची है -
(A) इंगित (B) पोलोमी (C) माहेन्द्री (D) महेन्द्र
उत्तर - (D) महेन्द्र
प्रश्न 6. Which one is not an example of
Common Noun -
(A) Boy (B)
country (C) City (D)
Ram
उत्तर - (D) Ram
प्रश्न 7. Choose which one is example of
Collective noun -
(A) Flock (B)
An (C) Honesty (D) None
उत्तर - (A) Flock
प्रश्न 8. Choose proper noun from given sentence –
“Sita has a pen.” -
(A) Pen (B)
a (C) has (D) sita
उत्तर - (D) sita
प्रश्न 9. Which one is not an example of
personal pronoun -
(A) i (B) me (C)
my (D) myself
उत्तर - (C) my
प्रश्न 10. Choose which one is example of
Reflexive pronoun -
(A) Ourselves (B) this (C) that (D) which
उत्तर - (A) Ourselves
प्रश्न 11. कौन सी संख्या 4
से विभाज्य है -
(A) 11214 (B)
10024 (C) 10134 (D) 11054
उत्तर - (B) 10024
प्रश्न 12. कौन सी संख्या 7
से विभाज्य है -
(A) 1077 (B) 1084 (C) 1234 (D) 1071
उत्तर - (D) 1071
प्रश्न 13. कौन सी संख्या 11
से विभाज्य है -
(A) 36857 (B) 37576 (C) 36785 (D) 36578
उत्तर - (B) 37576
प्रश्न14. कौन
सी संख्या 13 से विभाज्य है -
(A) 9011 (B)
9012 (C) 9021 (D) 9022
उत्तर - (D) 9022
प्रश्न 15. कौन सी संख्या 20
से विभाज्य है -
(A) 7530 (B) 7540 (C) 7550 (D) 7570
उत्तर - (B) 7540
प्रश्न 16. संख्याओं 14 और 15
का लघुत्तम समापवर्त्य कितना होगा -
(A) 14 (B) 15 (C) 70 (D) 210
उत्तर - (D) 210
प्रश्न 17. संख्याओं 27, 40
और 12 का लघुत्तम समापवर्त्य कितना होगा -
(A) 1080 (B) 1800 (C) 1008 (D) 1200
उत्तर - (A) 1080
प्रश्न 18. संख्याओं 12 और 18
के लिए क्रमश: LCM और HCF क्या होगा -
(A) 6, 36 (B) 36, 6 (C) 216, 36 (D) 36, 216
उत्तर - (B) 36, 6
प्रश्न 19. कोई दो संख्याएं
L1 और L2 हैं, तो इनका LCM और HCF से संबंध हेतु सूत्र क्या होगा -
(A) L1 x LCM = L2 x HCF (B) L1 x L2 = LCM x HCF
(C) L2 x LCM = L1 x HCF (D) L1 x HCF = L2 x LCM
उत्तर - (B) L1
x L2 = LCM x HCF
प्रश्न 20. दो संख्याओं 15, 21 का लघुत्तम
समापवर्त्य 105 है तो महत्तम समापवर्तक क्या होगी -
(A) 5 (B) 1 (C) 3 (D) 7
उत्तर - (C) 3
प्रश्न 21. “शैलाश्रयों का
गढ़” किसे कहा जाता है -
(A) रायगढ़ (B)
नवागढ़ (C) बिलाईगढ़ (D) राजगढ़
उत्तर- (A) रायगढ़
प्रश्न 22. रामायणकाल से जुड़ा
स्थल भूली भंवरी किस जिले से सम्बंधित है -
(A) कोरबा (B)
कवर्धा (C) कोरिया (D) रायगढ़
उत्तर - (C) कोरिया
प्रश्न 23. छत्तीसगढ़ में रामवनगमन पथ की कुल लम्बाई कितनी है -
(A) 2260 (B)
2026 (C) 6220 (D) 2062
उत्तर - (A) 2260
प्रश्न 24. डोकराबाबा की मूर्ति कहाँ स्थापित है
-
(A) फरसगाँव (B)
भोंगापाल (C) दशापाल (D) डोंगरगढ़
उत्तर - (B) भोंगापाल
प्रश्न 25. सही जोड़ी सुमेलित कीजिए -
स्थल |
तीर्थंकर |
||
a). |
गूंजी |
1. |
शांतिनाथ |
b). |
भाटागुड़ा |
2. |
ऋषभदेव |
c). |
नगपुरा |
3. |
महावीर |
d). |
आरंग |
4. |
पार्श्वनाथ |
(A) a-1, b-2, c-3, d-4 (B) a-2,
b-1, c-4, d-3
(C) a-4, b-2, c-3, d-1 (D) a-1, b-4, c-3, d-2
उत्तर - (B) a-2, b-1, c-4, d-3
प्रश्न 26. सही जोड़ी सुमेलित
कीजिए -
छत्तीसगढ़ के प्रथम |
व्यक्ति |
||
a). |
प्रोटेम स्पीकर |
1. |
महेन्द्र बहादुर |
b). |
महिला राज्यपाल |
2. |
अनुसुइया उइके |
c). |
शिक्षामंत्री |
3. |
सत्यनारायण शर्मा |
d). |
महिला मंत्री |
4. |
गीता देवी सिंह |
(A) a-1, b-2, c-3, d-4 (B)
a-2, b-1, c-4, d-3
(C) a-3, b-4, c-1, d-2 (D) a-4, b-3, c-2, d-1
उत्तर - (A) a-1, b-2, c-3, d-4
प्रश्न 27. छत्तीसगढ़ में सहकारिता के जनक
(A) पं. सुन्दरलाल शर्मा (B) रामगोपाल
तिवारी
(C) ठाकुर प्यारेलाल (D)
रविशंकर शुक्ल
उत्तर
- (C) ठाकुर प्यारेलाल
प्रश्न 28. छत्तीसगढ़ का प्रथम
निजी विश्वविद्यालय -
(A) छत्तीसगढ़ महाविद्यालय (B) इंदिरा कला
संगीत विश्वविद्यालय
(C) पं. रविशंकर विश्वविद्यालय (D) सी.वी. रमन
विश्वविद्यालय
उत्तर - (D) सी.वी. रमन विश्वविद्यालय
प्रश्न 29. ACC सीमेंट की
स्थापना कब हुई थी -
(A) सन 1935 (B) सन 1956 (C) सन 1953 (D) सन 1965
उत्तर
- (D) सन 1965
प्रश्न 30. छत्तीसगढ़ का प्रथम
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है -
(A) रविशंकर स्टेडियम (B) वीर नारायण
स्टेडियम
(C) विवेकानन्द स्टेडियम (D)
प्यारेलाल स्टेडियम
उत्तर - (B) वीर नारायण स्टेडियम
प्रश्न 31. “माइक्रोलिथ” का मतलब है -
(A) छोटे औजार (B) बड़े औजार (C) औजार (D) पत्थर
उत्तर - (A) छोटे औजार
प्रश्न 32. सिंधु घाटी सभ्यता
की खोज किसने की थी -
(A) एगेन्यु (B) चार्ल्स इलियट (C) चार्ल्स मेसन (D) चार्ल्स किंग
उत्तर - (C) चार्ल्स मेसन
प्रश्न 33. प्रारंभिक वैदिक
काल में लोग ............... पर आधारित थे -
(A) कृषि (B)
पशुपालन (C) व्यापार (D) शिकार
उत्तर - (B) पशुपालन
प्रश्न 34. बुद्ध ने अपने जीवन में प्रथम उपदेश कहाँ दिया था -
(A) लुम्बिनी (B) सारनाथ (C) श्रावस्ती (D) गया
उत्तर - (B) सारनाथ
प्रश्न 35. पाण्डव विहार किस
स्थल में निर्मित है -
(A) भोंगापाल (B) हाटगुडा (C) नारायणपाल (D) सिरपुर
उत्तर - (D) सिरपुर
प्रश्न 36. भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल -
(A) लार्ड माउन्टबेटन (B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(C) एच. जे. कनिया (D) इंदिरा
गांधी
उत्तर - (B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
प्रश्न 37. भारत की पहली परमाणु विद्युत् परियोजना -
(A)
तारापुर (B) बेंगलुरु (C) मुम्बई (D) श्रीहरिकोटा
उत्तर - (A) तारापुर
प्रश्न 38. भारत के प्रथम महिला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट कप्तान -
(A) कर्णम मल्लेश्वरी (B) अभिनव
बिन्द्रा
(C) शांतारंजन राय (D)
खुशी दादासाहेब जाधव
उत्तर - (C) शांतारंजन राय
प्रश्न 39. भारत का पहला बाँध -
(A) कल्लनई बाँध (B) हीराकुंड बाँध
(C) गाँधीसागर बाँध (D) गंगरेल बाँध
उत्तर
- (A) कल्लनई बाँध
प्रश्न 40. भारत की पहली महिला IPS -
(A) अन्नाराजम (B) किरण बेदी (C) अंजू जार्ज (D) मल्लेश्वरी
उत्तर
- (B) किरण बेदी
प्रश्न 41. मुंशी प्रेमचंद के
प्रतिज्ञा का छत्तीसगढ़ी भाषा में अनुवाद किसने किया -
(A) राजकुमार चौधरी (B) मिनेश कुमार साहू
(C) रामनाथ साहू (D) दुर्गा प्रसाद पारकर
उत्तर
- (D) दुर्गा प्रसाद पारकर
प्रश्न 42. बस्तर
पंडुम का आयोजन कितनी विधाओं में किया गया -
(A) 7 (B)
8 (C)
9 (D)
10
उत्तर
- (A) 7
प्रश्न 43. चंद्र गिरी पर्वत
पर स्थित आचार्य विद्यासागर जी के स्मारक का प्रवेश द्वार है -
(A) मुकमाटी द्वार (B) चुलमाटी
द्वार (C) स्वर्ग
द्वार (D) लोक
द्वार
उत्तर
- (A) मुकमाटी द्वार
प्रश्न 44. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है -
(A) 1000 (B) 2000 (C) 3000 (D) 4000
उत्तर
- (C) 3000
प्रश्न 45. वर्तमान में हमारे देश की वित्तमंत्री कौन हैं -
(A) उर्मिला राधारमन (B)
निर्मला सीतारमण
(C) मेनका गाँधी (D) स्मृति ईरानी
उत्तर
- (B) निर्मला सीतारमण
प्रश्न 46. प्रत्येक .........
में एक महिला अनुकूल आदर्श ग्राम पंचायत विकसित की जाएगी -
(A) गाँव (B) तहसील (C) जिला (D) राज्य
उत्तर - (A) गाँव
प्रश्न 47.ऑपरेशन खंजर में भारत के साथ कौन सा देश
शामिल होता है -
(A) अफगानिस्तान (B)
किर्गिस्तान (c) पाकिस्तान (D) श्रीलंका
उत्तर - (B) किर्गिस्तान
प्रश्न 48. SPADEX का पूरा नाम क्या है -
(A) Space Docking Experiment (B) Space
Docking Experiencece
(c) Search Docking Experiment (D) Spark
Docking Experiment
उत्तर - (A) Space Docking Experiment
प्रश्न 49. भारत ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 20
मार्च 2025 को ..........टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पार किया -
(A) 1 मिलियन (B) 1 ट्रीलियन (c) 1 बिलियन (D) 10 मिलियन
उत्तर - (c) 1 बिलियन
प्रश्न 50. PM जनमन योजना के तहत .......... किमी सड़कें बनाई जाएंगी –
(A) 1,000 (B)
1,500 (C)
2,000 (D)
2,500
उत्तर - (D) 2,500
Good
ReplyDelete