TEST-4 AUGUST 2025
GENERAL KNOWLEDGE
प्रश्न 1. प्रज्ञाचक्षु शब्द का पर्यायवाची नहीं है -
(A) नेत्रहीन (B)
अँधा (C) चक्षुहीन (D) तौहीन
उत्तर - (D) तौहीन
प्रश्न 2. कलेवर किसका पर्यायवाची है -
(A) काया (B) अनल (C) कलश (D) दाडीम
उत्तर - (A) काया
प्रश्न 3. आरंभ शब्द का पर्यायवाची है -
(A) प्रमोद (B) मठ (C) श्री गणेश (D) अंत
उत्तर
- (C) श्री गणेश
प्रश्न 4. उत्साह शब्द किसका पर्यायवाची नहीं है -
(A) हौसला (B) उमंग
(C) साहस (D) उछाल
उत्तर - (D) उछाल
प्रश्न 5. इन्द्र का पर्यायवाची है -
(A) इंगित (B) पोलोमी (C) माहेन्द्री (D) महेन्द्र
उत्तर -(D) महेन्द्र
प्रश्न 6. Which one is not an example of personal
pronoun -
(A) i (B) me (C)
my (D) myself
उत्तर - (D) myself
प्रश्न 7. Choose which one is example of Reflexive
pronoun -
(A) Ourselves (B) this (C) that (D) which
उत्तर - (A) Ourselves
प्रश्न 8. Choose demonstrative pronoun from given sentence –
“This is my pen.” -
(A) Pen (B)
my (C) is (D) this
उत्तर - (D) this
प्रश्न 9. Fill in the blank with correct
answer -
“
……….. is your teacher ?” -
(A) who (B) whose (C) which (D) none
उत्तर - (A) who
प्रश्न 10. Which one is a noun –
(A) she (B) He (C)
Himalaya (D) it
उत्तर - (C) Himalaya
प्रश्न 11. संख्याओं 14 और 15
का लघुत्तम समापवर्त्य कितना होगा -
(A) 14 (B) 15 (C)
70 (D) 210
उत्तर - (D) 210
प्रश्न 12. संख्याओं 12 और 18
का लघुत्तम समापवर्त्य कितना होगा -
(A) 2 (B) 3 (C)
6 (D) 36
उत्तर - (D) 36
प्रश्न 13. संख्याओं 18, 30
और 36 का लघुत्तम समापवर्त्य कितना होगा -
(A) 30 (B) 60 (C)
108 (D) 180
उत्तर - (D) 180
प्रश्न14. संख्याओं 27, 40
और 12 का लघुत्तम समापवर्त्य कितना होगा -
(A) 1080 (B) 1800 (C) 1008 (D) 1200
उत्तर - (A) 1080
प्रश्न 15. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य और
महत्तम समापवर्तक 51 और 17 है, यदि पहली संख्या 51 है तो दूसरी संख्या क्या होगी -
(A) 51 (B) 17 (C)
867 (D) 3
उत्तर - (B) 17
प्रश्न 16. कोई दो संख्याएं
L1 और L2 हैं, तो इनका LCM और HCF से संबंध हेतु सूत्र क्या होगा -
(A) L1 x LCM = L2 x HCF (B) L1 x L2 = LCM x HCF
(C) L2 x LCM = L1 x HCF (D) L1 x HCF = L2 x LCM
उत्तर - (B) L1 x L2 = LCM x HCF
प्रश्न 17. संख्याओं
27 और 40 का महत्तम समापवर्तक कितना होगा -
(A) 0 (B) 1 (C) 2 (D) 4
उत्तर - (B) 1
प्रश्न 18. संख्याओं
16 और 24 का महत्तम समापवर्तक कितना होगा -
(A) 1 (B) 2 (C) 4 (D) 8
उत्तर - (D) 8
प्रश्न 19. संख्याओं
48, 18 और 12 का महत्तम समापवर्तक कितना होगा -
(A) 2 (B)
4 (C) 6 (D)
8
उत्तर - (C) 6
प्रश्न 20. संख्याओं 12 और 18
के लिए क्रमश: LCM और HCF क्या होगा -
(A) 6, 36 (B) 36, 6 (C) 216, 36 (D) 36, 216
उत्तर - (B) 36, 6
प्रश्न 21. दो संख्याओं 15, 21 का लघुत्तम
समापवर्त्य 105 है तो महत्तम समापवर्तक क्या होगी -
(A) 5 (B) 1 (C) 3 (D) 7
उत्तर - (C) 3
प्रश्न 22. ‘प्रभु आनंद
कुटीर’ कहाँ है -
(A) रायगढ़ (B) सिरपुर (C) मल्हार (D) भोंगापाल
उत्तर
- (B) सिरपुर
प्रश्न 23. डोकराबाबा की मूर्ति कहाँ स्थापित है -
(A) फरसगाँव (B)
भोंगापाल (C) दशापाल (D) डोंगरगढ़
उत्तर
- (B) भोंगापाल
प्रश्न 24. प्रथम चीनी यात्री कौन है
जिन्होंने प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ की यात्रा की –
(A) फाह्यान (B) इत्सिंग (C) व्हेनसांग (D) शी जिनपिंग
उत्तर - (C) व्हेनसांग
प्रश्न 25. जैन धर्म को किनका संरक्षण प्राप्त
था –
(A) व्यापारियों का (B)
शिक्षकों का (C) सैनिकों का (D) कृषकों का
उत्तर - (A) व्यापारियों का
प्रश्न 26. जैन धर्म के अवशेष
कहाँ से प्राप्त नहीं हुए हैं -
(A) सिरपुर
(B) मल्हार (C) भिरामदेव (D) तालागांव
उत्तर - (C) भिरामदेव
प्रश्न 27. सही जोड़ी सुमेलित कीजिए -
|
स्थल |
तीर्थंकर |
||
|
a). |
गूंजी |
1. |
शांतिनाथ |
|
b). |
भाटागुड़ा |
2. |
ऋषभदेव |
|
c). |
नगपुरा |
3. |
महावीर |
|
d). |
आरंग |
4. |
पार्श्वनाथ |
(A) a-1, b-2, c-3, d-4 (B) a-2,
b-1, c-4, d-3
(C) a-4, b-2, c-3, d-1 (D)
a-1, b-4, c-3, d-2
उत्तर - (B) a-2, b-1, c-4, d-3
प्रश्न 28. मौर्या साम्राज्य
की स्थापना किसने की थी -
(A) अशोक (B)
कनिष्क (C) चन्द्रगुप्त (D) कालाशोक
उत्तर - (C) चन्द्रगुप्त
प्रश्न 29. मौर्यकाल में
छत्तीसगढ़ को किस नाम से जाना जाता है -
(A) दक्षिणकोसल (B) उज्जैन (C) पाटलिपुत्र (D) कोसल
उत्तर
- (A) दक्षिणकोसल
प्रश्न 30. छत्तीसगढ़ से
संबंधित मौर्यकाल से जुड़ा हुआ स्थल पाण्डुपाणी कौन से जिले में स्थित है -
(A) कोंडागांव (B) बस्तर (C) जशपुर (D) रायगढ़
उत्तर - (C) जशपुर
प्रश्न 31. जैन धर्म से सम्बंधित भगवान् महावीर किस क्रम के तीर्थंकर
थे -
(A) प्रथम तीर्थंकर (B) 16 वें तीर्थंकर
(C) 23 वें तीर्थंकर (D) 24 वें तीर्थंकर
उत्तर - (D) 24 वें तीर्थंकर
प्रश्न 32. डोकराबाबा मूर्ति
किस धर्म से सम्बंधित है -
(A) जैन धर्म (B) बौद्ध धर्म (C) हिन्दू धर्म (D) बुचिया
उत्तर - (A) जैन धर्म
प्रश्न 33. महाजनपद काल में
दक्षिणकोसल की राजधानी थी -
(A) रायपुर (B) रतनपुर (C) सिरपुर (D) बस्तर
उत्तर - (C) सिरपुर
प्रश्न 34. पाण्डव विहार किस स्थल में निर्मित है -
(A) भोंगापाल (B) हाटगुडा (C) नारायणपाल (D) सिरपुर
उत्तर -(D) सिरपुर
प्रश्न 35.जैन धर्म का अधिकतम
प्रचार किस काल में हुआ था -
(A) हड़प्पा काल (B) मौर्यकाल (C) गुप्त काल (D) मुग़ल काल
उत्तर - (C) गुप्त काल
प्रश्न 36. बौद्ध धर्म से संबंधित अष्टांगिक मार्ग में
क्या शामिल नहीं है -
(A) सम्यक दृष्टि (B) सम्यक कर्मान्त
(C) सम्यक प्रणाम (D) सम्यक स्मृति
उत्तर – (C) सम्यक प्रणाम
प्रश्न 37. बौद्ध धर्म में .......... आर्य सत्य होते हैं -
(A)
1 (B)
3 (C) 4 (D) 8
उत्तर - (C) 4
प्रश्न 38. बुद्ध ने अपने जीवन में प्रथम उपदेश कहाँ दिया था -
(A) लुम्बिनी (B) सारनाथ (C) श्रावस्ती (D) गया
उत्तर - (B) सारनाथ
प्रश्न 39. बौद्ध धर्म की प्रथम महिला भिक्षुक कौन थी -
(A) महामाया (B)
बिम्बा (C) गौतमी (D) गोपा
उत्तर
- (C) गौतमी
प्रश्न 40. एशिया का ज्योति पुंज किन्हें कहा जाता है -
(A) नरेन्द्र (B) शुद्धोधन (C) बुद्ध (D) महावीर
उत्तर
- (C) बुद्ध
प्रश्न 41. छत्तीसगढ़ के 12
वें DGP बनाये गए -
(A) अरुण देव (B)
किरण देव (C) जय देव (D) कोमल देव
उत्तर
- (A) अरुण देव
प्रश्न 42. छत्तीसगढ़
के प्रथम DGP कौन थे -
(A) ओ पी राठौर (B) मोहन
शुक्ल (C) अनिल नवानी (D) रामनिवास
उत्तर
- (B) मोहन शुक्ल
प्रश्न 43. चन्द्रगिरी पर्वत कहाँ पर स्थित है -
(A) दंतेवाड़ा (B) नारायणपुर (C) सूरजपुर (D) डोंगरगढ़
उत्तर
- (D) डोंगरगढ़
प्रश्न 44. आचार्य विद्यासागर महाराज का समाधि स्थल पर कितने फीट का स्मारक बनवाया जा रहा
है -
(A) 50 फीट (B) 52 फीट (C) 54 फीट (D) 56 फीट
उत्तर
- (C) 54 फीट
प्रश्न 45. गुरु घासीदास तमोरपिंगला टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल लगभग है -
(A) 2830 वर्ग किमी (B)
2840 वर्ग किमी
(C) 2850 वर्ग किमी (D) 2860 वर्ग किमी
उत्तर
- (A) 2830 वर्ग किमी
प्रश्न 46. छत्तीसगढ़ की किस
पर्वतारोही ने किलिमंजारो फतह किया -
(A) निशा यादव (B) उषा यादव (C) मैना यादव (D) मनीषा
उत्तर
- (A)
निशा यादव
प्रश्न 47. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच पद हेतु
किस रंग के मतपत्र डाले गए थे -
(A) सफ़ेद (B)
पीला (c) लाल (D) नीला
उत्तर - (A) सफ़ेद
प्रश्न 48. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच पद हेतु किस रंग के
मतपत्र डाले गए थे -
(A) सफ़ेद (B)
पीला (c)
लाल (D)
नीला
उत्तर - (D) नीला
प्रश्न 49. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत
सदस्य हेतु किस रंग के मतपत्र डाले गए थे -
(A) सफ़ेद (B) पीला (c) गुलाबी (D)
नीला
उत्तर - (c) गुलाबी
प्रश्न 50. भारत का पहला
राष्ट्रीय भू वैज्ञानिक स्मारक का दर्जा –
(A) इन्द्रावती टाइगर रिजर्व (B) अचानकमार अभ्यारण्य
(C) गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क (D)
धुडमारास
उत्तर - (C) गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क
Laxmi
ReplyDeleteअच्छा लगा
ReplyDelete