सामान्य ज्ञान -GENERAL KNOWLEDGE test -1
प्रश्न 1. पर्यायवाची का क्या
अर्थ होता है -
(A) समान अर्थ (B) विलोम
शब्द
(C) उल्टा शब्द (D) विरोधी
शब्द
उत्तर
- (A) समान अर्थ
प्रश्न 2. दावाग्नी किसका पर्यायवाची है -
(A) हवा (B) दवा (C) दारू (D) आग
उत्तर -(D) आग
प्रश्न 3. अचेत शब्द का पर्यायवाची है -
(A) संज्ञा (B) सचेत (C) संज्ञाहीन (D) चेत
उत्तर
- (C) संज्ञाहीन
प्रश्न 4. शुक्रप्रिय शब्द किसका पर्यायवाची है -
(A) अनार (B) बीमार
(C) लेखक (D) दोष
उत्तर - (A) अनार
प्रश्न 5. सुरबला शब्द का पर्यायवाची है -
(A) नूर (B) पीयूष (C) देवांगना (D) सूरत
उत्तर
- (C) देवांगना
प्रश्न 6. अंग्रेजी में कितनी
वर्णमाला है -
(A) 5 (B)
21 (C) 26 (D) 52
उत्तर - (C) 26
प्रश्न 7. अंग्रेजी में कितने
स्वर है –
(A) 5 (B)
21 (C) 26 (D) 52
उत्तर - (A) 5
प्रश्न 8. अंग्रेजी में कितने
व्यंजन है –
(A) 5 (B)
21 (C) 26 (D) 52
उत्तर - (B) 21
प्रश्न 9. Which one is not an article -
(A) a (B)
an (C) the (D) this
उत्तर - (D) this
प्रश्न 10. fill correct
article in the blank –
Half
…….. hour
(A) a (B)
an (C) the (D) this
उत्तर - (B) an
प्रश्न 11. सबसे छोटी प्राकृत
संख्या है -
(A) 0 (B) 1 (C) -1 (D) √2
उत्तर - (B) 1
प्रश्न 12. प्राकृतिक संख्या
को कौन से अंग्रेजी अक्षर से दर्शाते हैं -
(A) W (B) I (C) N (D) R
उत्तर - (C) N
प्रश्न 13. पूर्ण संख्या में
शामिल है -
(A) 0 (B) 1.5 (C) -1 (D) √2
उत्तर - (A) 0
प्रश्न14. पूर्णांक संख्या
में शामिल नहीं है -
(A) 0 (B) 1 (C) -1 (D) √2
उत्तर - (D) √2
प्रश्न 15. परिमेय संख्या p/q
में q का मान होता है -
(A) q = 0 (B) q = 1 (C) q ≠ 0 (D) q = p
उत्तर - (C) q ≠ 0
प्रश्न 16. अपरिमेय संख्या है
-
(A) -1 (B) 0 (C) p/q (D) √2
उत्तर - (D) √2
प्रश्न 17.वास्तविक
संख्या में शामिल है -
(A) पूर्णांक (B)
भिन्न
(C) उपरोक्त दोनों (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर
- (C) उपरोक्त दोनों
प्रश्न 18. दशमलव बिंदु के
बाईं ओर की संख्या ......... संख्या होती है -
(A) पूर्ण (B) प्राकृत (C) पूर्णांक (D) दशमलव
उत्तर - (A) पूर्ण
प्रश्न 19. 4390675 मे 9
का स्थानीय मान क्या होगा -
(A) 9 (B) 900 (C)
9000 (D) 90000
उत्तर
- (C) 90000
प्रश्न 20. परिमाण संख्या और
क्रम संख्या एक ही है -
(A) हाँ (B) नहीं (C) होगा (D) कैसे तो
उत्तर
- (A) हाँ
प्रश्न 21. छत्तीसगढ़ के
राज्यपाल हैं -
(A) महेश कश्यप (B)
विष्णुदेव साय
(C) केदार कश्यप (D)
रामेन डेका
उत्तर
- (D) रामेन डेका
प्रश्न 22.भारत का 26 वाँ
राज्य कब बना था -
(A) नवम्बर 2000 (B) नवम्बर 2001
(C) नवम्बर 2020 (D)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर
- (A) नवम्बर 2000
प्रश्न 23. इस राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है –
(A) बस्तर (B) बीजापुर
(C) रायपुर (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) बीजापुर
प्रश्न 24. इस राज्य में जनसँख्या की दृष्टि से
सबसे छोटा जिला है –
(A) कोंडागांव (B)
नारायणपुर
(C) रायपुर (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
- (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 25. छत्तीसगढ़ में जनसँख्या घनत्व सर्वाधिक
है –
(A) जांजगीर - चम्पा (B) दुर्ग
(C) रायपुर (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
- (A) जांजगीर - चम्पा
प्रश्न 26.वर्तमान में
छत्तीसगढ़ में कुल कितने जिले है -
(A) 36 (B) 33 (C) 30 (D) 27
उत्तर
- (B) 33
प्रश्न 27. छत्तीसगढ़ में कुल नगरीय निकाय हैं -
(A) 123 (B) 55
(C) 14 (D) 192
उत्तर
- (D) 192
प्रश्न 28.छत्तीसगढ़ में गांवों
की कुल संख्या ........ है -
(A) 20363 (B)
20633 (C) 11693 (D) 11963
उत्तर - (A) 20363
प्रश्न 29.छत्तीसगढ़ का सबसे
बड़ा संभाग है (क्षेत्रफल की दृष्टि से) -
(A) रायगढ़ (B) दुर्ग (C) कांकेर (D) बस्तर
उत्तर
- (D) बस्तर
प्रश्न 30.छत्तीसगढ़ का सबसे
पुराना जिला है -
(A) रायपुर व बिलासपुर (B) रायपुर व बस्तर
(C) बिलासपुर व कोरबा (D) बिलासपुर
व संबलपुर
उत्तर
- (A) रायपुर व बिलासपुर
प्रश्न 31. भारत का सबसे बड़ा मरुस्थलीय राज्य .....................है
-
(A) लद्दाख (B)
जम्मू कश्मीर
(C) राजस्थान (D)
छत्तीसगढ़
उत्तर
- (C) राजस्थान
प्रश्न 32. उत्तर प्रदेश कितने
राज्यों के साथ सीमा बनाती है -
(A) 6 (B)7 (C) 8 (D) 9
उत्तर - (C) 8
प्रश्न 33. क्षेत्रफल की
दृष्टि से सबसे छोटा राज्य ..............है
(A) हिमाचल प्रदेश (B) गोवा (C) मुम्बई (D) छत्तीसगढ़
उत्तर - (B) गोवा
प्रश्न 34. भारतीय मानक समय रेखा कहाँ से गुजरती है -
(A) कानपूर (B) नागपुर (C) अयोध्या (D) नैनी
उत्तर - (D) नैनी
प्रश्न 35.भारत के किस राज्य
से कर्क रेखा नहीं गुजरती-
(A) हिमाचल प्रदेश (B) गुजरात (C) मध्यप्रदेश (D) झारखण्ड
उत्तर - (A) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 36. भारत में कुल ...... राज्य एवं ...... केंद्र
शासित प्रदेश है ।
(A) 28, 8 (B) 8, 28 (C) 29,8 (D) 8 , 29
उत्तर - (A) 28, 8
प्रश्न 37. भारतीय मुख्य भूमिका का सबसे दक्षिणतम बिंदु है -
(A)
कर्नाटक (B) केरल (C) तिरुवंतपुरम (D) कन्याकुमारी
उत्तर - (D) कन्याकुमारी
प्रश्न 38. भारत का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग..... डिग्री
है -
(A) 40 (B)
30 (C) 20 (D) 10
उत्तर - (B) 30
प्रश्न 39. भारत और अफगानिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा का नाम
........... है -
(A) डूरंड रेखा (B)
मन्नार की खाड़ी
(C) मैकमोहन रेखा (D) रेडक्लिफ
रेखा
उत्तर
- (A) डूरंड रेखा
प्रश्न 40. भारत का कुल क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है -
(A) 32,87,263 (B) 32,67,263 (C) 32,77,263 (D) 32,97,263
उत्तर
- (A) 32,87,263
प्रश्न 41. कृषा वर्मा का
संबंध किस खेल से है -
(A) वेटलिफ्टिंग (B)
दौड़ (C) मुक्केबाजी (D) भारोत्तोलन
उत्तर
- (C) मुक्केबाजी
प्रश्न 42. नीरज चोपड़ा ने
ओलंपिक खेल में कुल कितने पदक जीते हैं -
(A) 2 (B) 4 (C) 6 (D) 8
उत्तर
- (A) 2
प्रश्न 43. अल्बानिया के
तिराना में कुश्ती सीनियर विश्व चैंपियनशिप में किसने रजत पदक जीता -
(A) अंजली (B) काम्या (C) नीरज (D) पीयूष
उत्तर
- (A) अंजली
प्रश्न 44. हेमबती नाग का
संबंध किस जिले से है -
(A) बस्तर (B) नारायणपुर (C) कोंडागांव (D) कांकेर
उत्तर
- (C) कोंडागांव
प्रश्न 45. ................ के प्रभतेज सिंह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष पद हेतु अगले 3 वर्ष हेतु नियुक्त किया गया -
(A) छत्तीसगढ़ (B) दिल्ली (C) महाराष्ट्र (D) उत्तराखण्ड
उत्तर
- (A) छत्तीसगढ़
प्रश्न 46.सैन्य अभ्यास सूर्य
किरण (18 वा संस्करण) का आयोजन कब से कब तक किया गया -
(A)
29 दिसंबर 2025 से 13
जनवरी 2025 तक
(B) 29 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक
(C) 28 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक
(D) 27 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक
उत्तर
- (B) 29 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक
प्रश्न 47.भारत का मनोहर
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है -
(A) कोलकाता (B)
मुम्बई (c) बस्तर (D)
गोवा
उत्तर - (D) गोवा
प्रश्न 48. पुस्तक - रतन टाटा ए लाइफ के लेखक है -
(A) जगदीप धनखड़ (B)
थॉमस मैथ्यू (C) शशि थरूर (D) यशवंत सिंह
उत्तर - (B) थॉमस मैथ्यू
प्रश्न 49.ISRO का पूरा नाम
क्या है -
(A) राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(B) भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(C) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(D) अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
उत्तर - (C) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
प्रश्न 50.भारत की दूसरी
महिला राष्ट्रपति का क्या नाम है -
(A) द्रौपदी मुर्मू (B)
अनुसुइया उइके
(C) प्रतिभा पाटिल (D)
इंदिरा गांधी
उत्तर
- (A) द्रौपदी मुर्मू
No comments:
Post a Comment