CLASS 6-8 BASIC SUBJECTS TEST - 2
CLASS 6-8
BASIC SUBJECTS TEST-2
1. परमार वंश का सबसे प्रसिद्ध शासक कौन था
(A) राजा भोज (B ) विक्रमादित्य
(C) चंद्रगुप्त (D) राजा राज
Ans - (A) राजा भोज
2. महाजनपद कितने भागों में बांटा था
(A) 15 (B) 16 (C) 17 (D) 18
Ans - (B) 16
3. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ को किस नाम से जाना जाता था-
(A) अवंती (B) दक्षिण कौशल
(C) मगध (D)
श्रावस्ती
Ans - (B) दक्षिण कौशल
4. ईटों का बना प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर कहां स्थित है -
(A) सिरपुर (B) खल्लारी
(C) भोरमदेव (D) बिलासपुर
Ans - (A) सिरपुर
5. प्रसिद्ध राजा राजेश्वर मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था -
(A) राजा भोज (B) मोहम्मद गजनबी
(C) अकबर (D) राजराज चोल
Ans - (D) राजराज चोल
6. प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कहां स्थित है
(A) मध्य प्रदेश (B) उड़ीसा
(C) छत्तीसगढ़ (D) आंध्र प्रदेश
Ans - (B) उड़ीसा
7. अरबी भाषा में शासकों को क्या कहा जाता था -
(A) महाराज (B) सुल्तान
(C) राजा (D)
प्रजा
Ans - (B) सुल्तान
8. अलाउद्दीन खिलजी ने आने से पूर्व कहां पर आक्रमण किया था -
(A) देवगिरि (B) दौलताबाद
(C) रामेश्वर (D) हूलिया
Ans - (A) देवगिरि
9. सेना में घोड़ों को दागने की प्रथा किसने शुरू की थी -
(A) अकबर (B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक (D)
जलाउद्दीन
Ans - (B) अलाउद्दीन खिलजी
10. मोहम्मद बिन तुगलक ने चांदी की जगह किस धातु के सिक्के चलाए -
(A) सोना (B)
हीर (C) कासा (D) तांबा
Ans - (D) तांबा
11. आग बुझाने वाले कर्मचारियों के वस्त्र बने होते हैं -
(A) टेफलॉन से (B) मेलामाइन
(C) प्लास्टिक से (D) बेकेलाइट से
Ans - (B) मेलामाइन
12 पृथ्वी के वायुमंडल के गर्म होने का कारण है -
(A) ओजोन परत (B) ग्रीन हाउस प्रभाव
(C) नाइट्रोजन (D) ऑक्सीजन
Ans - (B) ग्रीन हाउस प्रभाव
13. ऑक्सीजन गैस जल से -
(A) भारी है (B) हल्की है
(C) ना हल्की है ना भारी (D) इनमें से कोई नहीं
Ans - (A) भारी है
14. उत्कृष्ट धातु है -
(A) तांबा (B)
सोना (C)एलुमिनियम (D) लोहा
Ans - (B) सोना
15. तारामंडल नहीं है -
(A) उर्सा मेजर (B) उर्सा माइनर
(C) ओरायन (D) हेली
Ans - (D) हेली
16. सबसे ठंडा ग्रह है -
(A) अरुण (B)
वरुण (C) बुध (D)
मंगल
Ans - (B) वरुण
17. पृथ्वी की जुड़वा बहन किसे कहा जाता है -
(A) मंगल (B) बुध (C) शुक्र (D)
शनि
Ans - (C) शुक्र
18. कौन उत्तर दिशा में स्थित प्रतीत होता है -
(A) मृगतारा (B) ध्रुव तारा
(C) साइरस तारा (D) हेली
Ans - (B) ध्रुव तारा
19. कन्घी बनाने में प्रयुक्त प्लास्टिक है -
(A) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक (B) थर्मोप्लास्टिक
(C) A, B दोनो (D) कोई नहीं
Ans - (B) थर्मोप्लास्टिक
20. PET है एक प्रकार का -
(A) नायलॉन (B) पॉलिएस्टर
(C) रेयान (D) एक्रिलिक
Ans - (B)
पॉलिएस्टर
21. ब्यास=2×……..
(A) वृत्त (B)
त्रिज्या (C) जीवा (D) परिमाप
Ans - (B) त्रिज्या
22. दो क्रमागत संख्याओं का महत्तम समापवर्तक क्या होगा -
(A) 0 (B) 1 (C) 2 (D) 3
Ans - (B) 1
23. शशांक नित्य 4.6 रु बचाता है कम से कम कितने दिनों में वह रुपयों की पूरी पूरी संख्या बचा सकेगा -
(A) 10 दिन (B) 20 दिन
(C) 30 दिन (D) 40 दिन
Ans - (A) 10 दिन
24. 6 घंटियां एक साथ बजना प्रारंभ हुई यदि वे क्रमशः 2, 4, 6, 8, 10, 12 सेकंड के अंतराल में बजती है तो 30 मिनट में कितनी बार घंटी बजेगी -
(A)5 बार (B)15 बार (C)20 बार (D)25 बार
Ans - (B)15 बार
25. यदि दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 13, लघुत्तम समापवर्तक 1989 है, यदि उनमें से एक संख्या 117 हो तो दूसरी संख्या ज्ञात करो -
(A) 221 (B) 231 (C)224 (D)229
Ans - (A) 221
26. वृत्त में परिधि के दो बिंदुओं को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं -
(A) केंद्र (B)
ब्यास (C)
जीवा (D) त्रिज्या
Ans - (C) जीवा
27. ऐसी कौन सी संख्या है जिसमें उसी संख्या का भाग देने पर वही संख्या प्राप्त होती है -
(A) 0 (B) 1 (C) 2 (D) 3
Ans - (B) 1
28. किसी भी राशि में शून्य का गुणा करने पर कौन सी पूर्ण संख्या प्राप्त होती है -
(A) 0 (B) 1 (C) 2 (D) 3
Ans - (A) 0
29. राधा ने 17 पंक्तियों में कुल 544 पौधों की रोपाई की बताइए कि प्रत्येक पंक्ति में कितने पौधों की रोपाई की गई है -
(A) 12 (B) 22 (C) 32 (D) 42
Ans - (C) 32
30. मीना 1800 रुपए लेकर बाजार गई 135 रु का एक पर्स, 75 रु का रुमाल 1200रुपए की सोने की चेन खरीदी बताइए अब उसके पास कितने रुपए बचे -
(A)290 (B)390 (C)490 (D)590
Ans - (B)390
31. छत्तीसगढ़ की राजधानी का क्या नाम है -
(A) नई दिल्ली (B) नया रायपुर
(C) बिलासपुर (D) जगदलपुर
Ans - (B) नया रायपुर
32. हमारे देश के प्रधानमंत्री का क्या नाम है -
(A) डॉ मनमोहन सिंह (B) नरेंद्र मोदी
(C) रामविलास पासवान (D) भूपेश बघेल
Ans - (B) नरेंद्र मोदी
33. छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री का क्या नाम था -
(A) अजीत प्रमोद जोगी (B) डॉ रमन सिंह
(C) भूपेश बघेल (D) महेंद्र कर्मा
Ans - (A) अजीत प्रमोद जोगी
34. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल कितने जिले हैं -
(A) 32 (B) 27 (C) 28 (D) 29
Ans - (A) 32
35. छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी किस नदी को कहा जाता है -
(A) इंद्रावती नदी (B) शिवनाथ नदी
(C) महानदी (D) हसदो नदी
Ans -(C) महानदी
36. छत्तीसगढ़ में कुल कितने संभाग हैं -
(A) 4 (B) 5 (C) 6 (D) 7
Ans - (B) 5
37. हमारा राष्ट्रीय खेल क्या है -
(A) क्रिकेट (B) फुटबॉल
(C) हॉकी (D) वॉलीबॉल
Ans - (C) हॉकी
38. हमारे देश का राष्ट्रीय पुष्प क्या है -
(A) मोगरा (B) गुलाब
(C) कमल (D) गेंदा
Ans - (C) कमल
39. खेल दिवस कब मनाया जाता है
(A) 28 अगस्त (B) 29 अगस्त
(C) 30 अगस्त (D) 31 अगस्त
Ans - (B) 29 अगस्त
40. 1 वर्ष में कुल कितने दिन होते हैं
(A) 365 (B) 395 (C) 385 (D) 375
Ans - (A) 365
No comments:
Post a Comment