BASIC SUBJECT MCQ - CLASS 9TH
AUGUST TEST-1
BASIC SUBJECT 9th
1. नीरज किसका उपनाम है -
(A) रामदास
(B) गोपालदास
(C) कृष्णदास
(D) श्याम दास
उत्तर – (B) गोपालदास
2. कुछ सपनों के मर जाने से ____ है।
(A) परमात्मा नहीं मरा करता
(B) जीवन मरा करता
(C) जीवन नहीं मरा करता
(D) आत्मा नहीं मरा करता
उत्तर – (C) जीवन नहीं मरा करता
3. निम्नलिखित वाक्यों में
से पनघट शब्द का पर्यायवाची क्या होगा -
(A) पानी भरने का घाट
(B) नहाने का घाट
(C) पहलवानों का घाट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) पानी भरने का घाट
4. नयन शब्द का पर्यायवाची क्या होगा -
(A) आशु
(B) आंख
(C) पलक
(D) धूल
उत्तर – (B) आंख
5. निम्नलिखित में से किन्हे पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है -
(A) रामदास
(B) गोपाल दास
(C) प्रेमचंद
(D) नारायण लाल परमार
उत्तर – (B) गोपाल दास
6. अश्रु" शब्द का पर्यायवाची क्या होगा -
(A) आंख
(B) आँसू
(C) व्यर्थ
(D) तम
उत्तर – (B) आँसू
7. पेनिसिलियम है -
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) ब्रायोफाइटा
(D) स्परोमेटोफाइटा
उत्तर – (A) कवक
8. जंतु जगत का सबसे बड़ा
संघ है -
(A) आर्थोपोडा
(B) एनीमीडिया
(C) पोरिफेरा
(D) मोलस्का
उत्तर – (A) आर्थोपोडा
9. वर्गीकरण की मूल इकाई है -
(A) जीवाणु
(B) वंश
(C) जाति
(D) कोशिका
उत्तर – (C) जाति
10. रवि को एक ऐसा पौधा मिला
जिसकी जड़ें मूसला थी वह पौधा हो सकता है -
(A) मक्का
(B) चना
(C) गेहूं
(D) धान
उत्तर – (B) चना
11. निम्न मे से द्विबीज
पत्री पौधा है -
(A) प्याज
(B) घांस
(C) केला
(D) सरसों
उत्तर – (D) सरसों
12. पाँच जगत वर्गीकरण के जनक
कौन थे -
(A) आर एस व्हिटेकर
(B) केरोलस लिनियस
(C) रदरफोर्ड
(D) अरस्तू
उत्तर – (A) आर एस व्हिटेकर
13. पैरामीशियम किस संघ के
अन्तर्गत आता है -
(A) प्रोटीस्टा
(B) आर्थोपोडा
(C) एनीमीडिया
(D) पोरिफेरा
उत्तर – (A) प्रोटीस्टा
14. केरोलस लिनियस की पुस्तक का क्या नाम है –
(A) सिस्टेमा नेचुरे
(B) ओरिजिन ऑफ़ लाइफ
(C) ओरिजिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) सिस्टेमा
नेचुरे
15. सरीसृप वर्ग मे किसे रखा
गया है -
(A) मेंढक
(B) रोहू
(C) साँप
(D) टोड
उत्तर – (C) साँप
16. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम
क्या है -
(A) Rana tigrina
(B) Panthers leo
(C) Home sapiens
(D) passer domestics
उत्तर – (C) Home sapiens
17. स्वामीभारती कृष्णतीर्थ
के वैदिक गणित मे सूत्रो की संख्या है -
(A) 10
(B) 13
(C) 14
(D) 16
उत्तर – (D) 16
18. गणित
का इतिहास के लेखक है -
(A) ब्रह्म गुप्त
(B) आर्यभट्ट
(C) डा. ब्रजमोहन
(D) भारती कृष्णतीर्थ
उत्तर - (C) डा. ब्रजमोहन
19. वेदी के मापन
मे प्रयुक्त रस्सी को कहा जाता है -
(A) शूल्व
(B) बीजांक
(C) करण
(D) हिन्द्सा
उत्तर – (A) शूल्व
20. पाइथागोरस प्रमेय वास्तव
मे किस प्रमेय का प्रचलित रुप है -
(A) बौधायन अथवा शूल्व प्रमेय
(B) सिद्धांत शिरोमणि
(C) ब्रहम स्फुत सिधान्त
(D) पंच सिद्धांत
उत्तर – (A) बौधायन अथवा
शूल्व प्रमेय
21. 7890 का बीजांक होगा -
(A) 3
(B) 6
(C) 1
(D) 2
उत्तर – (B) 6
22. 98 का निखिलम सूत्र मे आधार होगा -
(A) 10
(B) 100
(C) 1000
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (B) 100
23. प्रसिद्ध प्राचीन ग्रंथ लीलावती के रचयिता हैं -
(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर आचार्य
(C) वराहमिहिर
(D) श्रीनिवास रामानुजन
उत्तर – (B) भास्कर आचार्य
24. किसी संख्या के अंकों का
जोड़ एक अंक प्राप्त होने तक करते हैं, प्राप्त अंक
कहलाता है -
(A) उत्संग
(B) बीजांक
(C) कूटान्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) बीजांक
25. प्राचीन काल में किस
संख्या को अक्षर के रूप में व्यक्त करने को कहा जाता था -
(A) उत्संग
(B) बीजांक
(C) कूटान्क
(D) वर्णाक
उत्तर – (C) कूटान्क
26. खं शब्द का अर्थ है -
(A) पृथ्वी
(B) शून्य
(C) पक्षी
(D) अग्नि
उत्तर – (B) शून्य
27. संभाषणम पाठ में शिक्षक
का क्या नाम था -
(A) हरिराम
(B) नीलाराम
(C) पीलाराम
(D) शोभाराम
उत्तर – (C) पीलाराम
28. संभाषणम किस विधा मे लिखा
गया है -
(A) गद्य
(B) पद्म
(C) संवाद
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर – (C) संवाद
29. विवेकानंद बाल्यकाल में क्या
क्या करते थे -
(A) भ्रमण
(B) क्रीड़ा
(C) पढ़ाई
(D) गायन
उत्तर – (B) क्रीड़ा
30. विवेकानंद जी के बाल्यकाल मे क्या नाम था -
(A) महेंद्र
(B) सुरेन्द्र
(C) भूपेंद्र
(D) नरेंद्र
उत्तर – (D) नरेंद्र
31. "विमानपत्तनस्य " का हिन्दी मे क्या अर्थ है -
(A) बस अड्डा
(B) हवाई अड्डा
(C) रेल अड्डा
(D) इनमेसे कोई नहीं
उत्तर – (B) हवाई अड्डा
32. "अतीव" का सन्धि विच्छेद क्या है -
(A) अति+ए
(B) अति+इव
(C) अति+ई
(D) अती +व
उत्तर – (B) अति+इव
33. पठ + तुमुन से किस शब्द का निर्माण होगा -
(A) पथितुम
(B) पठितुम
(C) पथिक
(D) पठितुमन
उत्तर – (B) पठितुम
34. Monpi and Tinkey were enthusiastic about
cutting the Jamun tree.
(A) fascinated
(B) excited
(C) crazy
(D) delighted
35. They marvelled at
the discipline with which ants toiled.
(A) were curious
(B) became thoughtful
(C) mocked
(D) wondered
36. Jonak said it is Obvious
that we cannot cut the tree.
(A) true
(B) well known
(C) clear
(D) possible
37. The fruits of the Jamun tree ripened during…….
(A) winter
(B) spring
(C) summer
(D) festival
उत्तर - (C) summer
38. Ricky, Jonak, Monpi
and ………. Lived-
(A) Pinky
(B) Rinky
(C) Tinkey
(D) Tiny
उत्तर - (C) Tinkey
39. There are many books
here. Which …….. are yours ?
(A) one
(B) on
(C) ones
(D) is
उत्तर - (C) ones
40. …………. Is no firewood
in the house.
(A) The
(B) This
(C) There
(D) They
उत्तर - (C) There
41. मानचित्र कितने प्रकार के होते हैं –
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर – (B) 3
42. ओरिएंटेशन किसे कहते
हैं –
(A) मानचित्र को वास्तविक दिशा में रखकर पढ़ना
(B) मानचित्र को वास्तविक समय में रखकर पढ़ना
(C) मानचित्र को वास्तविक जगह में रखकर पढ़ना
(D) मानचित्र को रखकर पढ़ना
उत्तर – (A) मानचित्र को वास्तविक दिशा
में रखकर पढ़ना
43. मानचित्र में पैमाने का
उपयोग कितने प्रकार से किया जाता है –
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर – (B) 3
44. दिक् सूचक की सुई कौन
से दिशा में ठहरता है –
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
उत्तर - (A) उत्तर
45. दुनिया का सबसे पुराना
मानचित्र कहा रखा गया है –
(A) ब्रिटिश संग्रहालय
(A) भारतीय संग्रहालय
(A) अमेरिकन संग्रहालय
(A) छत्तीसगढ़ संग्रहालय
उत्तर - (A) ब्रिटिश संग्रहालय
46. ध्रुव तारा हमें कौन सी
दिशा का बोध कराता है –
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
उत्तर - (A) उत्तर
47. GPS का पूरा नाम क्या
है –
(A) GLOBAL POISON SYSTEM
(B) GLOBE POSITION SYSTEM
(C) GLOBAL POSITIONING
SYSTEM
(D) GLOBAL PRIVATE SYSTEM
उत्तर - (C) GLOBAL POSITIONING SYSTEM
48. छत्तीसगढ़ से होकर कौन
सी रेखा गुजरती है –
(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) भूमध्य रेखा
उत्तर - (A) कर्क रेखा
49. नक़्शे में भारत के सबसे
दक्षिण में कौन सा महासागर दिखता है –
(A) हिन्द महासागर
(B) अरब सागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) प्रशांत महासागर
उत्तर - (A) हिन्द महासागर
50. नक़्शे में समुद्र कैसा
दिखाई देता है –
(A) पीला
(B) हरा
(C) सफेद
(D) नीला
उत्तर - (D) नीला
Sir wo risilt
ReplyDeleteSir wo result bta dete
ReplyDeleteJALDI BATYENGE CHECKING CHAL RHA HAI
DeleteTq
Delete